23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRA Bihar university: मुजफ्फरपुर में BHMS की परीक्षा देते फर्जी छात्र धराया, जानें क्या है मामला

राज्य के 14 होमियोपैथिक कॉलेजों की परीक्षा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर चल रही है. इसी दौरान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar university) के परीक्षा भवन से विक्षक ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar university) के परीक्षा भवन में चल रही बीएचएमएस चौथे वर्ष की परीक्षा में शनिवार को फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. एडमिट कार्ड पर फोटो बदल कर वह परीक्षा में शामिल हुआ था. वीक्षक ने जांच के दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने दूसरे की जगह पर परीक्षा देने की बात स्वीकार की.

विवि ने छात्र को पुलिस के हवाले किया

केंद्राधीक्षक ने फर्जी छात्र को विश्वविद्यालय थाना के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ के बाद अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. बता दें कि राज्य के 14 होमियोपैथिक कॉलेजों की परीक्षा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर चल रही है. शुक्रवार से परीक्षा शुरू हुई है. शनिवार को दूसरे दिन सुबह के शिफ्ट में बीएचएमएस (2015-16) चौथे वर्ष के छात्रों की प्रैक्टिस ऑफ मेडिसीन के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी.

इसी दौरान विक्षक ने छात्र राकेश कुमार राज (क्रमांक 1103) की जगह पर परीक्षा दे रहे युवक को वीक्षक ने पकड़ लिया. एडमिट कार्ड पर फोटो बदला गया, जिसके ऊपर मुहर नहीं था. इसी से शंका होने पर वीक्षक ने पूछताछ की. सख्ती के बाद युवक ने स्वीकार किया कि वह राकेश कुमार नहीं बल्कि खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी जयजय कुमार है और पीजी इतिहास का छात्र है.

धोखाधड़ी व परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज

जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में केंद्राधीक्षक ने आरोपी छात्र को विवि पुलिस के हवाले कर दिया. विवि थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि आरोपी छात्र के पास से मोबाइल, एडमिट कार्ड, ओएमआर सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. विश्वविद्यालय से ओरिजनल एडमिट कार्ड निकाल कर पुष्टि भी कर ली गयी. धोखाधड़ी व परीक्षा अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कई अन्य फर्जी छात्रों की भी आशंका

फिलाहल, पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. बता दें कि विवि की ओर से 27 जुलाई को बीएचएमएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया था. इसके बाद 28 जुलाई से सेटिंग शुरू हुई. पुलिस ने जयजय के मोबाइल की जांच की, तो उसकी राकेश कुमार से बातचीत 28 जुलाई से ही शुरू हुई थी..

पुलिस को आशंका है कि मेडिकल की परीक्षा में और भी मुन्ना भाई शामिल हो सकते हैं. पकड़े गये युवक से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. उसके मोबाइल में भी कुछ ऐसे नंबर मिले, हैं, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि दूसरों की जगह पर परीक्षा देने वालों का बड़ा रैकेट काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें