Bihar: महिला पॉलिटेक्निक में अब फूड प्रोसेसिंग की होगी पढ़ाई,एआइसीटीइ ने 60 सीटों पर नामांकन की दी मंजूरी

Bihar News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नये सत्र 2022-25 के स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर 12 जुलाई तक एडिट कर सकते हैं. इसके लिए पोर्टल को ओपन कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 9:23 AM

मुजफ्फरपुर. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में अब फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन कोर्स की भी पढ़ाई होगी. नये कोर्स को एआइसीटीइ से मान्यता मिल गयी है. बिहार सरकार व विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा पूर्व में ही संस्थान में नयी शाखा शुरू करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत हो चुका है. उक्त अनापत्ति पत्र के आधार पर प्राचार्य डॉ बरुण कुमार राय ने एआइसीटीइ से मान्यता की पहल की थी. इसके आधार पर 26 जून को एआइसीटीइ की टीम ने संस्थान की ऑनलाइन स्क्रूटनी की. सभी पहलुओं पर संतुष्ट होने के बाद संस्थान को सत्र 2022-23 से 60 सीटों पर नामांकन के लिए मान्यता प्रदान कर दी है.

एआइसीटीइ ने इस सत्र से 60 सीटों पर नामांकन की दी मंजूरी

संस्थान में 120 बेड की क्षमता का तीन अतिरिक्त महिला छात्रावास निर्माणाधीन है, जिसे दिसंबर तक तैयार हो जाने की संभावना है. पूर्व से 120 बेड की क्षमता का एक छात्रावास है. प्राचार्य डॉ बरुण कुमार राय ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धी वातावरण में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को तेजी से विकास की श्रेणी में गिना जा रहा है. इस क्षेत्र में रोजगार की तमाम संभावनाएं हैं. फूड प्रोसेसिंग से डिप्लोमा करने के बाद छात्राएं डेयरी केमिस्ट, फ्लेवर केमिस्ट, प्रोडक्शन इंजीनियर आदि पद प्राप्त कर सकती हैं. इसके बाद बीटेक इन फूड प्रोसेसिंग, एमटेक इन फूड प्रोसेसिंग आदि कोर्स भी कर सकती हैं.

एमटेक में जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग की होगी पढ़ाई

एमआइटी, समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व गवर्नमेंट महिला पॉलिटेक्निक में चार नये कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने मंजूरी प्रदान कर दी है. एमआइटी में बीटेक में बायो मेडिकल एंड रोबोटिक्स में 60 और एमटेक में जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग कोर्स में 30 सीटों पर मान्यता मिली है. अगले सत्र से छात्रों का नामांकन होगा. वहीं, समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बी-टेक में कंप्यूटर साइंस एंड साइबर सिक्युरिटी में 60 सीटों पर नामांकन लिया जा सकेगा. बीटेक के साथ एमटेक की मिली मंजूरी पर एमआइटी के प्राचार्यडॉ सीबी महतो, रजिस्ट्रार डॉ मणिकांत, प्राध्यापक प्रो आशीष समेत अन्य ने कोर्स को मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है.

Also Read: Bihar News: नये सत्र में महिला कॉलेजों में मिलेंगी कई नयी सुविधाएं, PG में अब नामांकन ले सकेंगी छात्राएं
12 जुलाई तक एडिट का ऑप्शन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नये सत्र 2022-25 के स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर 12 जुलाई तक एडिट कर सकते हैं. इसके लिए पोर्टल को ओपन कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि यदि उनकी ओर से किए गए आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी रह गई हो. साथ ही जिन छात्रों के विषय का नंबर अंकित करने में गड़बड़ी कर दी है. वे पोर्टल पर लॉगइन कर अपने आवेदन को एडिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version