BRABU: एक लापरवाही से विवि के 28 कॉलेजों का जा सकती है नैक मूल्यांकन, 14 फरवरी तक जमा करना होगा ये निर्देश

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 26 अंगीभूत व दो संबद्ध कॉलेजों को 14 फरवरी से पहले ऑनलाइन एक्यूएआर सबमिट करने का निर्देश कुलपति ने दिया है. जो कॉलेज ऑनलाइन एक्यूएअर सबमिट नहीं कर सकेंगे, उन्हें आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रोग्राम में हार्ड कॉपी जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 12:47 PM

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 26 अंगीभूत व दो संबद्ध कॉलेजों को 14 फरवरी से पहले ऑनलाइन एक्यूएआर सबमिट करने का निर्देश कुलपति ने दिया है. जो कॉलेज ऑनलाइन एक्यूएअर सबमिट नहीं कर सकेंगे, उन्हें आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उच्च शिक्षा विभाग पटना की ओर से आयोजित हैंडहोल्डिंग प्रोग्राम में शामिल होकर हार्ड कॉपी जमा करना होगा. बिहार विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी निदेशक सह नोडल अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने बताया कि संबंधित कॉलेजों को 14 फरवरी से पहले एक्यूएआर सबमिट करने को कहा गया है.

Also Read: मुजफ्फरपुर के कांटी में नाबालिग के कनपटी में सटाकर मारी गोली, भाग रहे अपराधियों को लोगों ने दबोचा

विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नैक मूल्यांकन को लेकर चल रही तैयारियों की गुरुवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में ऑनलाइन समीक्षा हुई. इसमें नैक के एकेडमिक एडवाइजर सह स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो एनके अग्रवाल भी शामिल हुए. समीक्षा बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी सह आइक्यूएसी निदेशक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में जुर्माना वसूलने गयी टीम को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ कर पीटा, निगम कैंपस में घुस बचायी जान

डॉ कल्याण कुमार झा ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय सहित इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के नैक मूल्यांकन संबंधी अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. 26 अंगीभूत व दो संबद्ध कॉलेजों के एक्यूएआर यानि एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपोर्ट समर्पित करने की भी समीक्षा की गयी. अपर मुख्य सचिव ने पिछले दिनों पटना में आयोजित नैक संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल महाविद्यालयों की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही समय सीमा के अंदर एक्यूएआर सबमिट नहीं करने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई की बात कही गयी. अपर मुख्य सचिव ने स्टेट नोडल पदाधिकारी व विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को विवि मुख्यालय बुलाकर मूल्यांकन से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराएं.

Next Article

Exit mobile version