BRABU के तीसरी मेधा सूची में 53 हजार छात्रों को नहीं मिल सकी जगह, जानें वजह

BRABU के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले करीब 53 हजार छात्रों को तीसरी मेधा सूची में भी जगह नहीं मिल सकी है. कुल 77 हजार छात्र तीसरी लिस्ट के इंतजार में थे, लेकिन 24 हजार सीटों के लिए मेधा सूची तैयार की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 6:09 AM

BRABU के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले करीब 53 हजार छात्रों को तीसरी मेधा सूची में भी जगह नहीं मिल सकी है. कुल 77 हजार छात्र तीसरी लिस्ट के इंतजार में थे, लेकिन 24 हजार सीटों के लिए मेधा सूची तैयार की गयी है. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी है. मेधा सूची में शामिल छात्र संबंधित कॉलेज में 17 से 21 अक्तूबर तक नामांकन ले सकेंगे. मेधा सूची तैयार करने के बाद पूरे दिन एक-एक छात्र का आवेदन फिल्टर किया गया, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं रहे. साथ ही कॉलेजों को भी निर्देश दिया गया है कि छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही नामांकन लें. वहीं, प्रतिदिन शाम को नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है.

गलत च्वाइस के कारण हजारों आवेदन छंटे

कॉलेज या विषय का गलत च्वाइस करने के कारण तीसरी मेधा सूची से भी हजारों छात्र बाहर रह गये. पहले 1.47 लाख कुल आवेदन था. विवि की ओर से नौ अक्तूबर तक पोर्टल खोला गया, तो करीब 10 हजार छात्र बढ़ गये यानी 1.57 लाख कुल छात्रों ने इस सत्र के लिए आवेदन किया है. पहली और दूसरी मेधा सूची पर करीब 80 हजार सीटों पर नामांकन हुआ है. करीब 77 हजार छात्र तीसरी मेधा सूची के इंतजार में थे. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि विवि की ओर से एडिट का विकल्प दिया गया था, जिससे कॉलेजों में खाली सीट देख छात्र अपना विकल्प बदल सकें. इसके बावजूद प्रमुख कॉलेजों के प्रमुख विषयों में ही आवेदन किया. इस कारण मेधा सूची में उनका नाम नहीं आ सका.

112 कॉलेजों में चल रही नामांकन की प्रक्रिया

छह जिलों में स्थित 39 अंगीभूत, तीन गवर्नमेंट और 70 संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर जिले में ये कॉलेज स्थित हैं. सभी जिलों के मुख्यालय स्थित कॉलेजों में सीट लगभग भर चुकी है. वहीं, ग्रामीण इलाकों के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सीट से काफी कम नामांकन हुआ है. हालांकि करीब दर्जनभर ऐसे कॉलेज भी हैं, जिनका नाम दूसरी मेधा सूची जारी होने के बाद पोर्टल पर जोड़ा गया. ऐसे में इन कॉलेजों में अधिकतर सीटे़ं खाली रह जायेंगी.

पीजी की 1300 सीटों के लिए जारी हुई लिस्ट

विवि की ओर से पीजी सत्र 2021-23 के लिए भी तीसरी मेधा सूची जारी की गयी है. पीजी विभाग और संबंधित कॉलेजों में 1300 सीट पर तीसरी मेधा सूची से नामांकन होगा. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि सभी आवेदनों की जांच के बाद ही मेधा सूची तैयार की गयी है.

Next Article

Exit mobile version