BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी की परीक्षा और परिणाम का सिस्टम पटरी पर लाने के लिए योजना तैयार कर लिया है. परीक्षा विभाग की ओर से कैलेंडर तैयार कर सरकार व राजभवन को भी भेज दिया गया है. इस साल स्नातक की चार और पीजी की छह परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. इसमें वर्तमान सत्र की परीक्षाओं को भी समय पर कराने का निर्णय लिया गया है.
पीजी में अब तक नामांकन ही एक सत्र पीछे चल रहा है, जिसके कारण एक साल में चार सेमेस्टर की परीक्षा कराकर नवंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. सत्र नियमित करने को लेकर विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के तीनों वर्ष की परीक्षा और उसके परिणाम जारी करने का प्रस्तावित महीना इस कैलेंडर में शामिल किया है. वहीं पीजी सत्र 2019-21, 2020-22 और 2021-23 के सभी सेमेस्टर की परीक्षा और परिणाम का भी महीना तय कर दिया गया है. विवि की ओर से सभी पीजी विभागाध्यक्ष और काॅलेजों के प्राचार्य को परीक्षा कैलेंडर भेजकर परीक्षाओं के निर्धारित समय पर संचालन में सहयोग करने को कहा गया है.
राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सत्र नियमित करने के साथ ही अगले सत्र से व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर करने का निर्देश सभी विश्वविद्यालयों को दिया गया है. कहा गया है कि मार्च तक एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया जायेगा, जिसमें नये सत्र के नामांकन से लेकर परीक्षा और परिणाम की तिथि भी पहले से निर्धारित कर दी जाये. नामांकन की प्रक्रिया भी एक महीने में पूरी करने को कहा गया है. इसके साथ ही किस वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी और उसका परिणाम कब तक जारी किया जायेगा, यह सब पहले ही निर्धारित कर लिया जायेगा.
सत्र- वर्ष- परीक्षा का प्रस्तावित महीना- परिणाम का प्रस्तावित महीना
2019-22- तृतीय वर्ष – परीक्षा जारी- फरवरी
2020-23- द्वितीय वर्ष- फरवरी- मई
2020-23- तृतीय वर्ष- अगस्त- अक्टूबर
2021-24- प्रथम वर्ष- परीक्षा हो चुकी- फरवरी
2021-24- द्वितीय वर्ष- अप्रैल- जुलाई
2021-24- तृतीय वर्ष- अप्रैल 2024- जुलाई 2024
2022-25- प्रथम वर्ष- अप्रैल 2023- जुलाई 2023
2022-25- द्वितीय वर्ष- अप्रैल 2024- जून 2024
2024-25- तृतीय वर्ष- अप्रैल 2025- जून 2025
पीजी का कैलेंडर
2019-21- चतुर्थ समेस्टर- परीक्षा हो चुकी- जनवरी
2020-22- तृतीय सेमेस्टर- जनवरी- मार्च
2020-22- चतुर्थ सेमेस्टर- मई- जुलाई
2021-23- प्रथम सेमेस्टर- जनवरी- फरवरी
2021-23- द्वितीय सेमेस्टर- अप्रैल- मई
2021-23- तृतीय सेमेस्टर- जुलाई- अगस्त
2021-23- चतुर्थ सेमेस्टर- अक्टूबर- नवंबर