BRABU: स्नातक की बची सीटों एडमिशन का आखिरी मौका, केवल करना होगा ये काम

BRABU में स्नातक सत्र 2022-25 की बची सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए इसी हफ्ते प्रक्रिया शुरू होगी. यूएमआइएस शाखा ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कुलपति की अनुमति के बाद दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. अब तक मेधा सूची में जगह नहीं बना सके करीब 45 हजार विद्यार्थी स्पॉट एडमिशन के इंतजार में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 6:48 AM

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022-25 की बची सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए इसी हफ्ते प्रक्रिया शुरू होगी. यूएमआइएस शाखा ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कुलपति की अनुमति के बाद दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. अब तक मेधा सूची में जगह नहीं बना सके करीब 45 हजार विद्यार्थी स्पॉट एडमिशन के इंतजार में हैं, ताकि जहां जगह मिले वे नामांकन ले सकें. दूसरी ओर तमाम संबद्ध कॉलेजों में अब तक 15 से 20 प्रतिशत नामांकन ही हो सका है.

सीट नहीं भरी तो कॉलेज संचालन होगा मुश्किल

आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दर्जनभर कॉलेजों का नाम पोर्टल पर जोड़ा गया. वहां नामांकन की सबसे खराब स्थिति है. प्रबंधन का कहना है कि सीटें नहीं भरीं, तो कॉलेज का संचालन भी मुश्किल हो जायेगा. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन लगातार विवि के अधिकारियों के संपर्क में है. पिछले महीने तीसरी मेधा सूची जारी करने से पहले आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया था. साथ ही कॉलेज या विषय का विकल्प बदलने का भी अवसर दिया गया. इसमें करीब 10 हजार नये अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

सीट के बराबर नहीं हो सका है आवेदन

विश्वविद्यालय के 39 अंगीभूत, तीन गवर्नमेंट सहित 112 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. तीन बार आवेदन के लिए पोर्टल खोलने के बाद भी सीट के बराबर अभ्यर्थी नहीं मिल सके. इन कॉलेजों में करीब पौने दो लाख सीट है. वहीं पांच जिलों से 1.55 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है. विवि की ओर से तीन मेधा सूची जारी किये जाने के बाद 1.10 लाख सीटों पर ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई है. स्पाॅट एडमिशन के समय अभ्यर्थियों को ऐसे विषय के चयन की छूट दी जायेगी, जिसमें प्रैक्टिकल नहीं है. विवि को उम्मीद है कि इस बार स्पॉट एडमिशन के जरिए उसके सारे सीट भर जाएंगें.

Next Article

Exit mobile version