9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BRABU: बेतिया में जल्द खुलेगा एक्सटेंशन काउंटर, इसी हफ्ते होगा नोटिफिकेशन, छात्रों को ये मिलेगी सुविधा

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पहला एक्सटेंशन काउंटर बेतिया में इसी महीने खुल जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एक्सटेंशन काउंटर खोलने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गयी.

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पहला एक्सटेंशन काउंटर बेतिया में इसी महीने खुल जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एक्सटेंशन काउंटर खोलने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गयी. कुलपति ने कहा कि तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से इसी हफ्ते प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक्सटेंशन काउंटर क्रियाशील हो जायेगा. बेतिया स्थित एमजेके कॉलेज में एक्सटेंशन काउंटर खोलने का प्रस्ताव दिया गया है. बैठक के दौरान एकेडमिक मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्तावित सीनेट की बैठक को लेकर भी चर्चा की गयी. कुलपति ने सीनेट की बैठक में 11 जनवरी को दूसरी बैठक कराने की घोषणा की थी. हालांकि इसमें राजभवन की अनुमति नहीं होने के कारण अड़ंगा लग गया. सीनेट के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात करते हुए कहा गया कि अनुमति मिलते ही बैठक करा ली जायेगी.

सीनेट की बैठक में की थी घोषणा

विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन काउंटर की मांग लंबे समय से चल रही है और विश्वविद्यालय की ओर से हर बार आश्वासन भी मिलता रहा है. हालांकि कभी योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी. 31 दिसंबर को हुई सीनेट की बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया. साथ ही विधान पार्षद प्रो संजय सिंह ने भी इसका समर्थन करते हुए मांग रखी, तो कुलपति ने एक्सटेंशन काउंटर की घोषणा कर दी. हालांकि कुलपति ने उद्घाटन की तिथि तय करने को कहा, तो रेणु देवी ने पांच जनवरी का सुझाव दिया था.

चंपारण के छात्रों को होगी सहूलियत

बेतिया में विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन काउंटर खुलने के बाद चंपारण के छात्रों को सहूलियत होगी. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण सहित आसपास के छात्रों को डिग्री, प्रोविजनल सहित अन्य कार्यों के लिए घंटों की यात्रा कर विश्वविद्यालय मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा. एमजेके कॉलेज बेतिया में एक्सटेंशन काउंटर प्रस्तावित है. अभी एक काम के लिए कम से कम तीन-चार बार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे परेशान होकर सैकड़ों छात्र बिचौलियों के चंगुल में फंस जाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel