BRABU: नामांकन के लिए इंतजार कर रहे 55 हजार छात्रों के भविष्य का कल होगा फैसला, जानें विवि की तैयारी
BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले करीब 55 हजार छात्रों के भविष्य पर सोमवार को अंतिम निर्णय होगा. अब तक चार मेरिट लिस्ट विवि से जारी की जा चुकी हैं, जिस पर 1.01 लाख अभ्यर्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लिया है.
ॅBRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले करीब 55 हजार छात्रों के भविष्य पर सोमवार को अंतिम निर्णय होगा. अब तक चार मेरिट लिस्ट विवि से जारी की जा चुकी हैं, जिस पर 1.01 लाख अभ्यर्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लिया है. 1.56 लाख छात्रों ने इस सत्र में आवेदन किया है. विवि की ओर से चौथी मेरिट लिस्ट 17 हजार सीटों के लिए जारी की गयी थी, जिसमें करीब 14 हजार ने नामांकन लिया है. इससे पहले तीन मेरिट लिस्ट से 87 हजार सीटों पर नामांकन होगा.
कुलपति के यहां भेजा गया प्रस्ताव
यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि नामांकन की अगली प्रक्रिया के लिए सोमवार को अंतिम निर्णय होगा. कुलपति के यहां प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि अब तक यह तय नहीं हो सका है कि विवि एडिट का एक और ऑप्शन देते हुए पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी करेगा या स्पॉट एडमिशन की अनुमति दी जायेगी. विवि के अधिकारियों का कहना है कि कई संबद्ध कॉलेजों की ओर से स्पॉट एडमिशन के लिए दबाव बनाया जा रहा है. तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद ही स्पाॅट एडमिशन को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी, लेकिन चौथी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी.
111 कॉलेजों में है दो लाख से अधिक सीट
स्नातक सत्र 2022-25 के लिए विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में करीब 50 प्रतिशत सीटों पर ही नामांकन हो सका है. हालांकि इसमें भोजपुरी सहित आधा दर्जन से अधिक विषय ऐसे हैं, जिसमें आवेदन ही नहीं आया है. वहीं इतिहास, भूगोल, हिंदी सहित कई विषयों में सीट से कई गुना आवेदन आये हैं. इस सत्र में 39 अंगीभूत व तीन राजकीय कॉलेजों के साथ ही कुल 111 कॉलेजों में दाखिला लिया जा रहा है. इसमें दो कॉलेजों को पिछले हफ्ते सरकार से संबंधन मिला है, जबकि चार मेरिट लिस्ट का नामांकन हो चुका है. ऐसे में एक बार फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खोले जाने की चर्चा है, ताकि नये कॉलेजों के लिए अभ्यर्थी मिल जाएं.
आठ महीने से चल रही है नामांकन की प्रक्रिया
बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया करीब आठ महीने से चल रही है. बिहार बोर्ड की ओर से अप्रैल में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया था. मई तक एक लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन कर दिया था. इसके बाद करीब तीन महीने तक पोर्टल बंद रहा. विवि के अधिकारी सीबीएसइ के रिजल्ट का इंतजार करते रहे. वहीं, बिहार बोर्ड के छात्र आवेदन करके नामांकन शुरू होने की राह देख रहे थे. कहा जा रहा है कि विलंब की वजह से ही 50 हजार से अधिक छात्र आवेदन करने के बाद भी नामांकन लेने नहीं आये.