BRABU: दो नवंबर को छुट्टी के बावजूद होगी स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
BRABU के अंगीभूत कॉलेजों में दो नवंबर को छुट्टी के बावजूद स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी. 21 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी और दो नवंबर को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था. इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से दिवाली और छठ के लिए पहले से ही दो नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है.
BRABU के अंगीभूत कॉलेजों में दो नवंबर को छुट्टी के बावजूद स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी. 21 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी और दो नवंबर को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था. इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से दिवाली और छठ के लिए पहले से ही दो नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के साथ ही कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी भी असमंजस में थे. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि 21 अक्तूबर की परीक्षा दो नवंबर को ही होगी. सभी कॉलेजों को अवगत करा दिया गया है.
विवि में स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 का शेड्यूल पहले जारी किया गया था, जिसमें 18 से 22 अक्तूबर तक ऑनर्स की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम तय किया गया. वहीं 23 अक्तूबर से दो नवंबर तक छुट्टी थी, जबकि तीन से 15 नवंबर तक सब्सिडियरी व जेनरल की परीक्षा होनी थी. किसी कारणवश 21 अक्तूबर की परीक्षा स्थगित की गयी, तो नयी तिथि को लेकर अधिकारी असमंजस में थे. सत्र नियमित करने के लिए परीक्षा जल्द खत्म करनी थी. छुट्टी के बाद लगातार 15 नवंबर तक का कार्यक्रम तय था. स्थगित परीक्षा 15 नवंबर के बाद कराने पर रिजल्ट समय से देना मुश्किल हो जाता. ऐसे में दो नवंबर को ही परीक्षा लेने का निर्णय हुआ.
3 से 15 तक सब्सिडियरी व जेनरल की परीक्षा
स्नातक प्रथम वर्ष के सब्सिडियरी व ज,नरल कोर्स के छात्रों की परीक्षा तीन नवंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 15 नवंबर तक चलेगी. पहली शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होनी है. विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया है, जबकि 11 से 15 नवंबर तक अलग-अलग विषयों के एमआइएल की परीक्षा होनी है.
होगी इन विषयों की परीक्षा
प्रथम पाली : संस्कृत, म्युजिक, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ, हिंदी व सोशियोलॉजी का द्वितीय प्रश्न पत्र
द्वितीय पाली : केमिस्ट्री, फिजिक्स, होम साइंस, पॉलिटिकल साइंस व कॉमर्स का द्वितीय प्रश्न पत्र