BRABU: पीजी में तीन हजार सीटों के नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड
Brabu PG Admission 2023: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें शेष बची करीब तीन हजार सीटों के लिए छात्र-छात्राओं को विभाग और कॉलेज आवंटित किया गया है.
Brabu PG Admission 2023: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें शेष बची करीब तीन हजार सीटों के लिए छात्र-छात्राओं को विभाग और कॉलेज आवंटित किया गया है. यूएमआइएस से मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही संबंधित विभागों और कालेजों को भी भेज दी गयी है. छात्र इसे विश्वविद्यालय की आधिकारीक वेबसाइट https://brabu.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते है.
तीन से छह जुलाई के बीच होगा दाखिला
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं को तीन से छह जुलाई के बीच आवंटित विभाग या कॉलेज में नामांकन कराना होगा. विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और कॉलेजों में सात हजार से अधिक सीट पीजी की निर्धारित हैं. इसके लिए 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. विवि की ओर से पहली मेरिट लिस्ट करीब 5800 सीटों के लिए जारी की गयी थी. इसमें 4008 छात्र-छात्राओं ने ही विभिन्न विषयों में नामांकन लिया है. इसके बाद भी करीब तीन हजार सीट खाली है, जिसके लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि पहली सूची में नाम आने के बाद भी करीब 1800 विद्यार्थियों ने नामांकन नहीं कराया था, उनका नाम दूसरी सूची में शामिल नहीं किया गया है.
Also Read: बिहार: दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने दबंगों पर लगाया मारपीट का आरोप, जानें पूरा मामला
तीसरी सूची के बाद ऑन स्पॉट नामांकन पर भी विचार
पीजी में सभी सीट भरने के लिए तीसरी मेधा सूची जारी करने के साथ ही ऑन स्पॉट नामांकन का अवसर देने पर भी विचार किया जा रहा है. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी सूची से नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग व कालेजों से रिक्ति मंगायी जाएगी. जहां सीटें रिक्त होगी और आवेदक नामांकन के लिए प्रतीक्षरत होंगे, वहां ऑन स्पॉट नामांकन का भी मौका दिया जा सकता है. आवश्यकता होने पर इसके लिए कुलपति से अनुमति ली जायेगी.