BRABU: Admission के लिए आज फिर से खुलेगा पोर्टल, जाने कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज, विषय या आरक्षण कोटि में सुधार का अवसर दिया जायेगा. इसके लिए पांच व छह सितंबर को पोर्टल खुलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 7:31 AM

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज, विषय या आरक्षण कोटि में सुधार का अवसर दिया जायेगा. इसके लिए पांच व छह सितंबर को पोर्टल खुलेगा. पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन शनिवार तक लिया गया. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन नहीं लिया है, उन्हें दूसरी सूची में जगह नहीं मिलेगी. सभी कॉलेजों को चार सितंबर तक नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने का समय दिया गया है. इसके बाद पांच व छह सितंबर को पोर्टल पर एडिट का विकल्प उपलब्ध रहेगा. बता दें कि विवि की ओर से 98 हजार सीटों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. अंतिम दिन शाम तक 70 हजार से अधिक नामांकन की रिपोर्ट अपडेट की गयी थी.

गलत आरक्षण कोटि भरने वाले छात्रों को भी मौका

स्नातक सत्र 2022-25 के लिए आवेदन करते समय तमाम छात्र-छात्राओं ने आरक्षण कैटेगरी सेलेक्ट कर दिया था, लेकिन नामांकन के समय कॉलेज में उसका प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके. ऐसे में कॉलेजों ने उनका नामांकन नहीं लिया. एडिट ऑप्शन मिलने के बाद वे यदि संबंधित आरक्षण कोटि में नहीं होंगे, तो अपना विकल्प बदल सकेंगे. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि दूसरी लिस्ट से पहले उन्हें विकल्प बदलने का मौका दिया जाएगा. कहा कि कॉलेज और विषय के विकल्प में भी बदलाव किया जा सकेगा. पहली लिस्ट के नामांकन की रिपोर्ट अपडेट होने के बाद पोर्टल पर कॉलेजों में विषयवार खाली सीट दिखेगी. इसके आधार पर अभ्यर्थी कॉलेज और सब्जेक्ट का चयन कर सकेंगे.

अगले हफ्ते जारी होगी सेकेंड मेरिट लिस्ट

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि अगले हफ्ते सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक-दो दिनों में कुलपति से स्वीकृति ले ली जाएगी. 10 से 15 सितंबर के बीच में सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की योजना है.

आवेदन में लिया गया है तीन कॉलेजों का विकल्प

स्नातक सत्र 2022-25 में आवेदन के समय अभ्यर्थियों से तीन कॉलेजों का विकल्प लिया गया है. अधिकतर छात्र-छात्राओं की पहली पसंद शहर में स्थिति प्रीमियर कॉलेज ही हैं. मेरिट हाई होने के कारण पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली, तो दूसरी लिस्ट से पहले यदि संबंधित विषय में सीट बची हो तो उन्हें अवसर मिल सकता है. कम सीट होने पर अभ्यर्थी कॉलेज बदल सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version