BRABU: पीजी सेकेंड सेमेस्टर का भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म,पेंडिंग रिजल्ट सुधरवाने में छात्रों के छूटे पसीने
BRABU विवि में सितंबर के पहले हफ्ते से पीजी सेकेंड सेमेस्टर का फॉर्म भरवाया जायेगा. वहीं फर्स्ट सेमेस्टर में रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण छात्र सुधार कराने के लिए विवि का चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इस साल कोर्स पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक केवल एक सेमेस्टर की परीक्षा हो सकी है.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2020-22 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सितंबर के पहले हफ्ते से फॉर्म भरवाया जायेगा. वहीं फर्स्ट सेमेस्टर में रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण छात्र सुधार कराने के लिए विवि का चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इस साल कोर्स पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक केवल एक सेमेस्टर की परीक्षा हो सकी है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि सत्र नियमित करने के लिए तेजी से परीक्षा ली जा रही है. सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तिथि घोषित कर दी जायेगी. साथ ही सभी पेंडिंग रिजल्ट एक हफ्ते में सुधार दिया जायेगा.
अगस्त में आया था छात्रों का रिजल्ट
विश्वविद्यालय में पीजी का सत्र पूरी तरह बेपटरी है. इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. दो वर्ष के कोर्स को पूरा करने में तीन वर्ष से अधिक का समय लग रहा है. अभी 2020-22 में नामांकित विद्यार्थियों का सत्र पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन उनकी एक ही सेमेस्टर की परीक्षा हो सकी है. विश्वविद्यालय की ओर से सेकेंड सेमेस्टर की तैयारी शुरू की गयी है. पहले सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में समाप्त हुई और अगस्त में इसका परिणाम आया. इसके बाद सितंबर से फार्म भरने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है.
कॉपी जांच को ले कई बार हुआ हंगामा
काॅपियों की जांच के समय भी विश्वविद्यालय में छात्रों ने कई बार हंगामा किया. उनका आरोप था कि कनीय शिक्षकों से पीजी की काॅपियों की जांच करायी जा रही है. इसका परिणाम हुआ कि कई विषयों में सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग हो गया या उन्हें फेल दिखाया जा रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने 70 से 80 प्रतिशत प्रश्नों का सही उत्तर दिया था. इसके बाद 25 से 30 प्रतिशत ही अंक दिये गये हैं.