15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BRABU: स्नातक में नामांकन का रिकॉर्ड टूटा, इस साल बढ़े 20 हजार छात्र, जानें कब शुरू होगी परीक्षा

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक में नामांकन का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है. करीब आठ महीने में पूरी हुई नामांकन प्रक्रिया के बावजूद पिछले वर्षों की तुलना में 20 हजार छात्र बढ़े हैं. अब तक सबसे अधिक नामांकन 1.10 लाख सीटों पर हुआ था.

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक में नामांकन का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है. करीब आठ महीने में पूरी हुई नामांकन प्रक्रिया के बावजूद पिछले वर्षों की तुलना में 20 हजार छात्र बढ़े हैं. अब तक सबसे अधिक नामांकन 1.10 लाख सीटों पर हुआ था, जबकि स्नातक सत्र 2022-25 में करीब 1.30 लाख सीट भरने की संभावना है. अभी छह जनवरी तक कॉलेजों को एडिट के बाद पोर्टल पर अपडेट करने का समय दिया गया है. नामांकन में वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारी उत्साहित है. कहा जा रहा है कि इस बार सत्र पटरी पर आ जायेगा, तो अगले सत्र से उत्तर बिहार से छात्रों का पलायन भी रुक जायेगा.

बढ़ सकती है आठ से दस हजार छात्रों की संख्या

विवि की ओर से चार मेरिट लिस्ट जारी की गयी, जिससे 97 हजार सीट ही भर सके. ज्यादा समय होने के कारण कॉलेजों की डिमांड पर स्पॉट एडमिशन की अनुमति दी गयी, तो करीब 30 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि अभी तक पोर्टल पर करीब 20 हजार नाम जुड़े हैं. कुल एक लाख 17 हजार 226 छात्र-छात्राओं का नाम अपडेट हुआ है. अभी तमाम कॉलेजों ने एडमिशन लेने के बाद भी अपडेट नहीं किया है. आवेदन एडिट कर अपडेट करना है. आठ से 10 हजार छात्र और बढ़ेंगे.

फिर भी खाली रह गये 70 हजार सीट

स्नातक सत्र 2022-25 में 112 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन लिया गया है. इन कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीट निर्धारित हैं. हालांकि इस साल नामांकन के लिए 1.55 लाख छात्र-छात्राओं ने पांच जिलों से आवेदन किया था. मुजफ्फरपुर के साथ ही पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व वैशाली जिले में स्थित कॉलेजों में नामांकन हुआ है. करीब आधा दर्जन विषयों में काफी कम नामांकन हुआ है.

अगले हफ्ते हो जायेगा सभी का रजिस्ट्रेशन

यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जिन छात्रों का एडमिशन अब हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन अगले हफ्ते हो जायेगा. प्रो डे ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही रोल नंबर जेनरेट हो जा रहा है. छह जनवरी तक सभी कॉलेजों को पोर्टल पर नामांकन अपडेट करने को कहा गया है. इसके बाद ही सही आकड़ा सामने आयेगा.

अप्रैल में होगी परीक्षा, जुलाई में आयेगा रिजल्ट

इस सत्र में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो तय अवधि में पढ़ाई पूरी कर लेंगे. तीन महीने बाद, यानी अप्रैल में उनकी प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी. इसी तरह अप्रैल 2024 में द्वितीय वर्ष और अप्रैल 2025 में तृतीय वर्ष की परीक्षा प्रस्तावित है. इस साल परीक्षा का बोझ है, इसलिए जुलाई तक रिजल्ट आयेगा. लेकिन, दूसरे व तीसरे साल की परीक्षा का परिणाम जून में ही जारी करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें