BRABU में स्नातक व पीजी की दूसरी मेधा सूची जारी, जानें कब तक है नामांकन की आखिरी तिथि
BRABU बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए सोमवार की शाम दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी. स्नातक में सत्र 2022-25 और पीजी में सत्र 2021-23 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.
BRABU बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए सोमवार की शाम दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गयी. स्नातक में सत्र 2022-25 और पीजी में सत्र 2021-23 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सूची में शामिल अभ्यर्थियों का नामांकन 20 से 25 सितंबर तक होगा. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक के लिए 13 हजार सीटों पर दूसरी मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा. वहीं, पीजी की 1600 सीटों के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की गयी है. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें. साथ ही प्रतिदिन शाम को नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने को भी कहा गया है.
दूसरी सूची के बाद पेंडिंग रह गये 67 हजार अभ्यर्थी
विवि की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 के लिए दूसरी मेधा सूची जारी होने के बाद करीब 67 हजार अभ्यर्थी पेंडिंग में रह गये. मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर जिले से 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहली मेधा सूची 98 हजार सीटों के लिए जारी की गयी थी, जिसमें 67 हजार ने नामांकन लिया है. दूसरी मेधा सूची जारी करने से पहले आवेदन में कॉलेज व विषय का विकल्प बदलने का अवसर दिया गया था. इसके बाद दूसरी मेधा सूची में केवल 13 हजार अभ्यर्थी ही शामिल हो सके.
25 के बाद नये आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
दूसरी मेधा सूची पर स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया 25 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद विवि की ओर से नये आवेदन के साथ आवेदन में बदलाव के लिए भी पोर्टल खोला जायेगा. यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दर्जनभर से अधिक नये कॉलेज पोर्टल पर जुड़े हैं. उन कॉलेजों में आवेदन नहीं हुआ है. इसके साथ ही अभी भी सीबीएसइ के छात्र विभिन्न जिलों में आवेदन नहीं कर सके हैं. उनके लिए एक अवसर और दिया जायेगा. वहीं, करीब 67 हजार अभ्यर्थी गलत च्वायस के कारण मेधा सूची से बाहर रह गये. ऐसे कॉलेजों का चयन किया है, जहां सीट नहीं है. पोर्टल पर कॉलेजों में रिक्त सीट क्लियर करते हुए आवेदन और एडिट का विकल्प दिया जायेगा.