16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: तीसरे चरण के नामांकन के बाद भी विवि में 50 हजार से अधिक सीट खाली, जानें अब कैसे होगा नामांकन

BRABU के विभिन्न काॅलेजों और पीजी विभागों में स्नातक और पीजी में तीसरी सूची से नामांकन की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गयी. यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक लिये गये नामांकन को पोर्टल पर अपलोड करना है.

BRABU के विभिन्न काॅलेजों और पीजी विभागों में स्नातक और पीजी में तीसरी सूची से नामांकन की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गयी. यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक लिये गये नामांकन को पोर्टल पर अपलोड करना है. वहीं, कॉलेजों के अनुरोध पर शनिवार को अबतक लिये गये नामांकन का डाटा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड करने का अवसर दिया गया है. इसके बाद कॉलेजों में शेष विषयवार बची सीटों पर नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय के स्तर से निर्णय लिया जायेगा.

कम अंक वालों ने अधिक कटऑफ वाले कॉलेज का दिया था ऑपशन

तीसरी मेधा सूची के बाद छात्रों को विवि की ओर से नामांकन का एक और अवसर दिया जा सकता है. हजारों छात्रों ने कम अंक होने के बाद भी अधिक कटऑफ वाले काॅलेजों का विकल्प दिया था, जिससे उनका नाम किसी सूची में नहीं आ सका है. ऐसे छात्रों को काॅलेज का विकल्प बदलने और विषय बदलकर आवेदन का मौका मिलेगा. साइंस संकाय के छात्र कला व वाणिज्य संकाय में रिक्त सीटों का विकल्प चुन सकेंगे. वहीं वाणिज्य संकाय के छात्रों को इसके अतिरिक्त कला संकाय के विषयों को चुनने की छूट रहेगी. कला संकाय के छात्र अपने ही ग्रुप के विषयों में से किसी का चयन कर सकेंगे. प्रायोगिक वाले विषयों का चयन वे नहीं कर सकेंगे.

विवि की योजनाओं पर संबद्ध कॉलेजों ने लगाया पलीता

विश्वविद्यालय की योजनाओं पर कुछ संबद्ध कॉलेजों ने पलीता लगा दिया है. कुल 1.57 लाख आवेदन हुआ, जिसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने ही नामांकन लिया है. विवि के कॉलेजों में 1.55 लाख स्नातक की सीट है. विवि के एक वरीय अधिकारी का कहना है कि कई कॉलेजों ने छात्रों का ऑनलाइन आवेदन कराकर फॉर्म जमा कर लिया है. अब विवि पर स्पॉट एडमिशन के लिए दबाव बनाया जा रहा है. 50 हजार से अधिक सीटें रिक्त है. जिन काॅलेजों को बाद में सरकार से मान्यता मिली है, वहां नामांकन लगभग शून्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें