BRABU: स्नातक नामांकन का आज अंतिम दिन, वेटिंग में 30 हजार अभ्यर्थी, जाने कब मिलेगा मौका
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन के लिए शनिवार को अंतिम अवसर है. अंतिम दिन नामांकन के लिए करीब 30 हजार छात्र वेटिंग में हैं. विवि ने कहा है कि जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे, उन्हें दूसरी सूची में जगह नहीं दी जायेगी.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन के लिए शनिवार को अंतिम अवसर है. अंतिम दिन नामांकन के लिए करीब 30 हजार छात्र वेटिंग में हैं. विवि की ओर से कहा गया है कि जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे, उन्हें दूसरी सूची में जगह नहीं दी जायेगी. विवि की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में 98 हजार सीटों पर नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. पहले 16 से 25 अगस्त तक नामांकन का समय दिया गया था. लेकिन, काफी कम नामांकन होने के कारण विवि ने तीन सितंबर तक नामांकन की तिथि बढ़ा दी.
आखिरी दिन नामांकन में आएगी तेजी
यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि अंतिम दिनों में नामांकन तेजी से होता है. शुक्रवार की शाम तक करीब 60 हजार सीटों पर नामांकन की रिपोर्ट विभिन्न कॉलेजों ने अपडेट कर दी थी. वहीं, आठ से 10 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन होने के बाद भी पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सका है, जो देर शाम तक या शनिवार तक अपडेट हो जायेगा. इसके बाद शनिवार को भी शाम तक छात्रों के लिए नामांकन का अवसर रहेगा.
दर्जनभर कॉलेजों का नहीं दिया किसी ने च्वॉइस
विवि के पोर्टल पर 108 कॉलेज हैं, जिनमें करीब पौने दो लाख सीट हैं. वहीं करीब डेढ़ लाख छात्रों ने इस सत्र में आवेदन किया है. हालांकि दर्जनभर कॉलेज ऐसे हैं, जिनके लिए छात्रों ने अपना च्वॉइस ही नहीं दिया है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार से इन कॉलेजों को मान्यता मिली है. ऐसे में इन कॉलेजों में यदि मेरिट लिस्ट से छात्रों का नामांकन नहीं हो सका, तो अलग से अवसर देना होगा.
पीजी सत्र 2021-23 : नामांकन लेने नहीं आये 55% अभ्यर्थी
पीजी सत्र 2021-23 में भी विश्वविद्यालय के विभाग और कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहली मेरिट लिस्ट में शामिल 55 प्रतिशत छात्र नामांकन के लिए विभाग या कॉलेज में नहीं पहुंचे. विवि की ओर से पहली मेरिट लिस्ट 5800 सीटों के लिए जारी की गयी है. शुक्रवार शाम तक 2586 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विभागों में दाखिला लिया था. शनिवार तक पीजी में नामांकन के लिए भी अंतिम तिथि है.
अगले हफ्ते जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए दूसरी लिस्ट अगले हफ्ते जारी होगी. नामांकन की रिपोर्ट कॉलेज और विभागों से प्रतिदिन अपडेट की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि शनिवार तक नामांकन के लिए समय दिया गया है. ऐसे में जो सीट खाली रह जायेगी, उस पर दूसरी मेरिट लिस्ट अगले हफ्ते जारी कर दी जायेगी.