17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: विवि का एकेडमिक कैलेंडर जारी, स्नातक नामांकन के लिए अगले साल मार्च में खुलेगा पोर्टल

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2023-25 के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मई के अंतिम सप्ताह या जून तक आवेदन से लेकर नामांकन तक प्रक्रिया पूरी करके जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जायेगा.

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2023-25 के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मई के अंतिम सप्ताह या जून तक आवेदन से लेकर नामांकन तक प्रक्रिया पूरी करके जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से अगले सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार करके नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक समय पर जारी करने की तैयारी चल रही है. शनिवार को पटना में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बुलायी गयी बैठक में एकेडमिक कैलेंडर बनाने व उसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया.

नामांकन की पूरी प्रक्रिया एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार होगी

अगले सत्र से स्नातक और पीजी में नामांकन की पूरी प्रक्रिया एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार संचालित की जायेगी. समेकित एकेडमिक कैलेंडर के साथ ही नामांकन कैलेंडर और परीक्षा कैलेंडर भी तैयार किया जाना है. आवेदन से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया तीन महीने में पूरी करने को कहा गया है.

सत्र नियमित करने पर दिया जाएगा जोरः डॉ अभय कुमार

डीएसडब्ल्यू डाॅ अभय कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन और शिक्षा विभाग की ओर से लगातार सत्र नियमित करने पर जोर दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में भी कहा गया है कि कार्यक्रम निर्धारित कर उसी अनुसार नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर कक्षाओं का संचालन शुरू कराएं. परीक्षाएं समय पर हों और काॅपियों की जांच कर निर्धारित समय पर परिणाम जारी करें. इसके साथ ही परिणाम में पेंडिंग कम से कम करने और छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने की पहल भी की जायेगी. डॉ सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में अगले सत्र के लिए कैंलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बैठक में विभागीय उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया.

अंतिम परिणाम के साथ डिग्री देने की व्यवस्था लागू

बिहार विवि में स्नातक व पीजी की अंतिम परीक्षा के परिणाम के साथ डिग्री देने की व्यवस्था इसी साल से लागू हो गयी है. परीक्षा फॉर्म भरते समय डिग्री शुल्क 400 रुपये जमा कराया गया है. छात्र-छात्राओं को स्नातक, पीजी समेत सभी कोर्स में अंतिम परीक्षा फार्म भरते समय ही डिग्री और प्रोविजनल प्रमाणपत्र का शुल्क लिया जाना है. विश्वविद्यालय परिणाम के साथ-साथ विद्यार्थियों का डिग्री भी तैयार कर उसे काॅलेज में भेज देगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अलग से डिग्री के लिए आवेदन नहीं करना होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को काॅलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने से अब छुटकारा मिलेगा. मार्कशीट के साथ ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया जायेगा. वहीं महीनेभर के अंदर डिग्री भी भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक के कंवोकेशन की अनुमति राजभवन से मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें