‍BRABU: विवि के एकेडमिक सेशन पटरी पर लाने की कोशिश हुई तेज, जाने कब किस सत्र की होगी परीक्षा

सरकार ने विवि को दिसंबर तक इस सत्र की स्नातक व पीजी की परीक्षाएं आयोजित कर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है, जिससे विवि के अधिकारी दबाव में हैं. स्नातक में इस साल की तीनों परीक्षाएं अभी लंबित हैं. वहीं पार्ट टू परीक्षा 2021 (2019-22) 26 अगस्त को ही खत्म हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 6:04 AM

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एकेडमिक सेशन पटरी पर लाने के लिए अगले चार महीने में स्नातक के तीन सत्र की परीक्षाएं होनी हैं. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की 2022 की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है, जबकि आठ महीने गुजर चुके हैं. सरकार ने विवि को दिसंबर तक इस सत्र की स्नातक व पीजी की परीक्षाएं आयोजित कर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है, जिससे विवि के अधिकारी दबाव में हैं.

इस साल की तीनों परीक्षाएं अभी लंबित

स्नातक में इस साल की तीनों परीक्षाएं अभी लंबित हैं. वहीं पार्ट टू परीक्षा 2021 (2019-22) 26 अगस्त को ही खत्म हुई है. इसके अलावा पीजी की परीक्षाएं भी हैं. पीजी का सत्र एक साल विलंब से चल रहा है. वहीं, रिजल्ट दो साल पीछे चल रहा है. इस साल विवि ने सत्र 2018-20 का फाइनल रिजल्ट दिया है. इस बीच वोकेशनल व प्रोफेशनल परीक्षाओं का बोझ भी रहेगा. वैसे तो वोकेशनल का सत्र नियमित है, लेकिन अब तक इस सत्र की परीक्षा नहीं हो सकी है. ऐसे में अगले महीनों में इनकी परीक्षा भी ली जानी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाओं का कैलेंडर बनाया गया है. उसी के अनुसार परीक्षा करा कर रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जा रहा है. अभी इस साल के द्वितीय वर्ष की परीक्षा पहले होगी, इसके बाद तृतीय वर्ष की होगी.

स्नातक सत्र 2019-22 का फाइनल रिजल्ट फरवरी 2023 में

विवि की ओर से सरकार को परीक्षा कैलेंडर बना कर भेजा है. इसमें स्नातक व पीजी के दो-दो सत्र के परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी गयी है. स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम सितंबर में देना है. इसी हफ्ते से मूल्यांकन शुरू हो गया है. इस महीने के अंत या अक्टूबर के पहले हफ्ते तक रिजल्ट जारी करने की बात कही जा रही है. वहीं नवंबर-दिसंबर में इन छात्र-छात्राओं के तृतीय वर्ष की परीक्षा कराकर फाइनल परिणाम फरवरी 2023 में दिया जाना है. सत्र 2020-23 के प्रथम वर्ष का परिणाम इस हफ्ते जारी हो गया है. हालांकि द्वितीय वर्ष का परिणाम नवंबर तक देना है, जिसके लिए अक्टूबर तक परीक्षा करानी होगी. तृतीय वर्ष का जुलाई 2023 तक जारी किया जाना है.

पीजी परीक्षाओं को लेकर भी बनी है योजना

विवि की ओर से पीजी की परीक्षाओं को लेकर भी योजना बनी है. हालांकि सत्र एक साल विलंब होने के कारण अभी 2021-21 का नामांकन ही हो रहा है. परीक्षा का सत्र पटरी पर आने के बाद भी नामांकन को समय पर लाने के लिए प्रयास करना होगा. विवि की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट सितंबर में और फोर्थ सेमेस्टर का दिसंबर में जारी किया जाना. पीजी सत्र 2020-22 के तृतीय सेमेस्टर का दिसंबर में और चतुर्थ सेमेस्टर का मार्च-2023 में रिजल्ट जारी किये जाने का प्रस्ताव है.

Next Article

Exit mobile version