Loading election data...

आमिर सुबहानी ने लिया VRS, ब्रजेश मेहरोत्रा होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, चैतन्य प्रसाद बने विकास आयुक्त

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने VRS के लिए आवेदन दिया था जिसे नीतीश सरकार ने स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद अब ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे

By Anand Shekhar | March 3, 2024 2:57 PM

आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. मेहरोत्रा 1989 बैच के अधिकारी हैं. वे 4 मार्च से मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 90 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया है. चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त के साथ-साथ राजस्व पर्षद के अध्यक्ष एवं सदस्य होंगे तथा अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. चैतन्य प्रसाद भी 4 मार्च से विकास आयुक्त का पदभार संभालेंगे. हालांकि, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को लेकर अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है.

आमिर सुबहानी ने लिया VRS

वहीं, बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) को लेकर राज्य सरकार से अनुरोध किया था. इसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. आमिर सुबहानी 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत होने वाले थे. सुबहानी को राज्य सरकार द्वारा कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

वर्तमान विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह को रेरा का अध्यक्ष बनाया जा चुका है. इसके अलावा शिक्षा विभाग में भी अपर मुख्य सचिव के रूप में किसी अफसर की तैनाती होनी है. वर्तमान एसीएस केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने पर सरकार ने स्वीकृति दे दी गयी है. ऐसी भी अटकलें है कि सुबहानी को बीपीएससी का चेयरमैन बनाया जा सकता है.

त्रिपुरारि शरण के बाद मुख्य सचिव बने थे आमिर सुबहानी

बता दें कि 1987 बैच के अधिकारी आमिर सुबहानी बिहार के रहने वाले हैं और यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद उन्हें होम कैडर मिला था. त्रिपुरारि शरण के बाद आमिर सुबहानी बिहार के मुख्य सचिव बने थे. पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे और बिहार के रहने वाले थे. कोरोना संक्रमण काल के दौरान तत्कालीन मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की मृत्यु के बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था. रिटायरमेंट के बाद सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था. उनके बाद आमिर सुबहानी को बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया. आमिर सुबहानी सीवान के रहने वाले हैं.

Also Read : KK Pathak केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दिल्ली

Next Article

Exit mobile version