Bihar Breaking News Live: कुढ़नी उपचुनाव की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टी रवाना
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
मुख्य बातें
Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
लाइव अपडेट
कुढ़नी उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
कुढ़नी उपचुनाव कल. कुढ़नी उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना. ईवीएम और चुनाव सामाग्री के साथ रवाना. कुढ़नी उपचुनाव में बनाए गए 320 मतदान केन्द्र. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम.
नीलम हत्याकांड में शकील का भाई गिरफ्तार
भागलपुर के नीलम हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शकील के भाई को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है.
फर्जी मतदान रोकने की कवायद में राज्य निर्वाचन आयोग
पटना- फर्जी मतदान रोकने की कवायद में राज्य निर्वाचन आयोग. मतदाताओं का फोटो लेकर वोटर लिस्ट से होगा मिलान. FRS सिस्टम से फर्जी मतदाताओं पर लगेगी रोक. आयोग ने सभी DM को FRS सिस्टम लगाने का दिया निर्देश.
शराब लदी कार में लगी आग
गोपालगंज- शराब लदी कार में लगी आग. धूं धूं कर जली पूरी कार,यूपी से लाई जा रही थी शराब. जलती कार से शराब तस्कर फरार. भोरे थाना के सिसई गांव की घटना.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन का राजभवन मार्च
मिथिला स्टूडेंट यूनियन का राजभवन मार्च. मिथिला राज की मांग को लेकर निकाला मार्च. जेपी गोलंबर से होकर डाकबंगला पहुंचा मार्च. डाकबंगला पर भारी संख्या में पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती.
मिथिला से आए कई लोग बीजेपी में शामिल
पटना- बीजेपी में मिलन समारोह. मिथिला से आए कई लोगों को बीजेपी में कराया शमिल. कई छोटे बड़े उद्मियों को कराया बीजेपी में शामिल.
सीवान में चार बाइकों की चोरी
सीवान नगर थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों से चार बाइकों की चोरी चोरों ने कर ली. सभी मालिकों ने चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जमुई में पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट
जमुई में बेटे ने मां की पीट पीटकर हत्या कर दी. यह घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी गांव की है. मां की हत्या करने के बाद युवक फरार है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई
बाढ़ में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्निफर डॉग की मदद से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गयी है. तस्करों ने खेतों में जमीन के अंदर शराब छिपाई थी. छापेमारी के बाद महुआ और जावा को नष्ट किया गया.
मुजफ्फरपुर में गोलीबारी, एक युवक की मौत
मुजफ्फरपुर से गोलीबारी की खबर आ रही है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार तीन अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने फायरिंग की है. इस गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
दानापुर में जमीन के अंदर से निकलने लगी आग की लपटे
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में जमीन के अंदर से अचानक आग कल लपटे निकलने लगी. जिसे देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलने पर गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
चयनित अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को
दानापुर में अग्निवीर की बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है. वहीं, चयनित अभ्यार्थियों के लिए 15 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी झारखंड व बिहार सेना मुख्यालय भर्ती के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरूंग ने आर्मी मैदान में शनिवार को पत्रकारों को दी.
मुजफ्फरपुर में मुखिया के पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बीते 24 घंटे में गोलीबारी की तीन वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया है. इनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जख्मी हैं. निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. मुसहरी प्रखंड की बड़ा जगरनाथ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति प्रकाश चंद्र यादव को चार गोलियां मारी गयी हैं.
काम कराने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती मुखियापति ने बताया कि वह अपने घर के पास की एक सड़क की ढ़लाई करवा रहे थे. दोपहर में मजदूर लंच पर चले गये. इसके वह टुनटुन सहनी नामक युवक के साथ बड़ा जगरनाथ चौक पर अपने बाइक से जाने लगे. करीब 100 मीटर आगे बढ़ते ही बाइक सवार दो युवक उन पर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.