Loading election data...

Bihar Breaking News Live: लॉ एंड ऑडर को लेकर कल राज्यपाल से मुलाक़ात करेगी भाजपा

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 9:37 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

लॉ एंड ऑडर को लेकर कल राज्यपाल से मुलाक़ात करेगी भाजपा

बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. इतना ही नहीं बिहार में बढ़ते अपराध का मामला दिल्ली के लोकसभा सत्र में भी उठाया जा रहा है. इसके बाद अब बिहार की मुख्य विरोधी दल भाजपा ने भी राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राजभवन जाने का निर्णय लिया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा कल बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने मुलाक़ात करने जा रही है. उन्होंने बताया कि,दोपहर 3. 30 बजे के आस-पास विधानमंडल दल के नेताओं के साथ हमलोग उनसे मिलने जाएंगे.

सुब्रत रॉय की गिरफ़्तारी को लेकर यूपी पहुंची बिहार पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सहारा सिटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. जिसके बाद इलाके में हलचल मची हुई है. बिहार पुलिस की एक टीम सहाराश्री सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची हैं. इनपर बिहार के नालंदा में उपभोक्ता कोर्ट में एक मामला दर्ज है.  जिसमें इनको गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इसके बाद बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क साधा और गैर जमानती वारंट लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने सहारा सिटी, लखनऊ के कपूरथला भवन में दबिश दी. 

शिवहर पुलिस ने 15 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

शिवहर पुलिस ने 15 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी सहित पांच पियक्कड़ को किया गिरफ्तार, पुरनहीया थाना पुलिस ने कटैया गांव में की कार्रवाई

बिहार ओपन स्कूल में फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला

बिहार ओपन स्कूल में फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला. मुख्य आरोपी सहित पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी. गिरफ्तार लोगों में IT हेड अभय कुमार भी शामिल.

समस्तीपुर में इंडियन बैंक लूटने का प्रयास, चार लुटेरे फरार

समस्तीपुर में इंडियन बैंक लूटने का प्रयास किया गया. लूट में असफल होने पर चार लुटेरे वहां से फरार हो गये. शहर के रामबाबू चौक पर है बैंक की शाखा. पांच की संख्या में आये थे लुटेरे. मौके पर जमा भीड़ ने लूट की योजना को किया विफल. एक लुटेरा पकड़ा गया.

आइपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा निलंबित

आईपीएस आदित्य कुमार के बाद अब आईजी अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आईजी अमित लोढ़ा को बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने अभी निलंबन की पुष्टि नहीं की है.

दरभंगा के कांग्रेस नेता का हत्यारा जावेद पटना से गिरफ्तार

दरभंगा के कांग्रेस नेता की हत्या का आरोपित जावेद को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.

एक फरवरी से इंटर और 14 फरवरी से 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड ने की इंटर परीक्षा की तरीखों का एलान कर दिया है. बिहार में 1 से 11 फरवरी तक होगी इंटर की परीक्षा. पैक्टिकल 10 से 20 जनवरी के बीच होगा. वहीं बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की तारीखों का भी एलान कर दिया है. बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी.

दहेज विवाद में नवविवाहिता की हत्या

पटना-दहेज विवाद में नवविवाहिता की हत्या. पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र नेहरू नगर की घटना. एक साल पहले हुई थी दोनों की शादी. ससुराल पक्ष के चार लोगों को बनाया आरोपी. पति गिरफ्तार अन्य लोग चार लोग फरार.

बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता ने मांगा इस्तीफा

बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि cm और डिप्टी सीएम दोनों को इस्तीफा देना चाहिए. जनता और अधिकारियों में सरकार का विश्वास कम हो गया है. बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मुलाकात कल करेंगे.

समस्तीपुर में पुलिस से भिड़े शराब तस्कर

समस्तीपुर में वाहन से शराब उतारने के दौरान तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. इसके बाद तस्करों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. पुलिस ने वाहन जब्त कर ली है, लेकिन सभी तस्कर भागने में सफल रहे.

जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल

पटना. जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल होगी. वहीं 11 दिसम्बर को खुला अधिवेशन होगा. परिषद की बैठक एसके मेमोरियल हॉल में होगी.

RJD के पूर्व विधायक ने सीएम नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

पटना. कुढ़नी में हार पर पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कहा कि 'कुढ़नी की हार नीतीश कुमार की हार है' 'नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए' तेजस्वी यादव को जल्द सीएम बनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश को अब जनता पहचान गई है.

सिवान जानेवाले रास्ते पर पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन घायल

चैनपुर से सिवान जानेवाले रास्ते पर हुसैनगंज थाना अंतर्गत एक बेलोरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. बलेरो में चालक, दो महिला समेत एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीसरे दिन भी नहीं उड़ी फ्लाइबिग की फ्लाइट

पटना-गुवाहाटी के बीच चलने वाली फ्लाइबिग की फ्लाइट तीसरे दिन भी टेकऑफ नहीं कर सकी. दाे दिनाें से इसे गुवाहाटी से आये इंजीनियर व अन्य एक्सपर्ट ठीक करने में जुटे हैं, पर यह ठीक नहीं हाे सकी. मंगलवार काे गुवाहाटी से आने के बाद टेकऑफ करने से पहले जब जांच की गयी, ताे पता चला कि फ्यूल लीक हाे रहा था. उसके बाद उसे ग्राउंडेड कर दिया गया.

डीएलएड में दाखिले के लिए आज तक भरें फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड में एडमिशन का एक और मौका दे दिया है. समिति ने कहा है कि अब तक डीएलएड एडमिशन फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स नौ दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए पोर्टल गुरुवार को खोल दिया गया है. स्टूडेंट्स नौ दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद उन्हें सीट आवंटित की जायेगी. इसके साथ फर्स्ट व सेकेंड लिस्ट में नाम नहीं आने वाले आवेदक भी अपना आवेदन एडिट कर सकते हैं. आवेदकों द्वारा वरीयता के आधार पर थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. थर्ड मेरिट लिस्ट अब 11 दिसंबर के बदले 13 दिसंबर को जारी की जायेगी.

गया में महिला सीओ के साथ गाली गलौज

गया जिले के खिजरसराय प्रखंड में पदस्थापित महिला अंचलाधिकारी ममता के साथ पंचायत सरकार भवन अईमा में राजस्व शिविर के दौरान गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, खिजरसराय थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ खिजरसराय प्रखंड के अंचलाधिकारी ममता ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

भागलपुर के जोधानी फ्लावर मिल समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

भागलपुर के बरारी स्थित जोधानी फ्लावर मिल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही जोधनी के किसी अन्य ठिकानों पर भी आयकर की टीम पहुंची है. इसमे दिल्ली, भागलपुर सहित एक और राज्य के आयकर की टीम आयी हुई हैं.

बिहार में निकाय चुनाव पर SC में आज सुनवाई

बिहार में निकाय चुनाव को लेकर आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल बुधवार को इस मामले पर तत्काल सुनवाई के लिए एक याचिका दायर की गयी थी. कोर्ट से गुहार लगायी गयी थी कि वह तत्काल इस मामले पर सुनवाई करे और बिहार में कराये जा रहे निकाय चुनाव पर रोक लगाये.

एनटीए जल्द जारी करेगा 2023 का एक्जाम कलेंडर

पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) वर्ष 2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा. इस दिशा में तैयारी जारी है. एकेडमिक सत्र को पटरी पर लाने के लिए एनटीए पहले ही संभावित परीक्षा की तिथि जारी कर देगा. कैलेंडर में विभिन्न प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित तारीखों के साथ-साथ ही उनमें शामिल होने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने की तिथि की संभावित तिथियों की जानकारी देगा. इस पर एनटीए काम कर रहा है.

बेतिया. भारतीय स्टेट बैंक की मलाही शाखा से 8.29 लाख लूट मामले में गिरफ्तार मास्टर माइंड सरपंच समेत अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के अन्य चार सदस्यों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बैंक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसमें शामिल अन्य पांच एवं दो अज्ञात की जानकारी दी. उनकी निशानदेही पर वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद बसंता निवासी राहुल कुमार, बलाहा बसंता वार्ड नंबर 12 निवासी मनीष कुमार एवं बलाहा बसंता वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार सहनी को भी गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version