14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: ‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही ज्यादातर शराब की सप्लाई’

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

बहुजन समाज पार्टी ने प्रीति कुमारी को दिया समर्थन

Bihar Breaking News Live: 'उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही ज्यादातर शराब की सप्लाई'
Bihar breaking news live: 'उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही ज्यादातर शराब की सप्लाई' 1

मोतिहारी. भारतीय संविधान की रक्षा एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए किसानों, मजदूरों अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं एवं अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी प्रीति कुमारी को समर्थन देंगे. मोतिहारी नगर निगम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मथुरा राम एवं जिला महासचिव व्यास पासवान के समर्थक के लिए मैं उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूं. बहुजन समाज पार्टी की इस सार्थक पहल से न्याय प्रिय समाज के हौसले और बुलंद होंगे. बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं प्रीति कुमारी तथा देवा गुप्ता के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी हमीद रजा एवं दीपक गुप्ता ने दी.

'उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही ज्यादातर शराब की सप्लाई'

बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जागरुकता होनी चाहिए, हर मां-बाप समझाते हैं कि नशा नहीं करना चाहिए. कार्रवाई हो रही है. ज्यादातर सप्लाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही है. जहां BJP की सरकार है.

गोपालगंज में जमीन के अंदर मिला शराब कारखाना

गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने भूमिगत शराब कारखाना को जब्त किया है. यहां बड़ी मात्रा में शराब का कच्चा माल भी बरामद हुआ है. वैसे कारोबारी भागने में सफल रहे हैं. यह कारखाना गोपालगंज के माझा इलाके में बताया जा रहा है.

बेगूसराय शराबकांड: दूसरे व्यक्ति की भी हुई मौत

बेगूसराय. बेगूसराय में ईलाजरत व्यक्ति की भी मौत हो गयी. मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत का कारण जहरीली शराब है. मालूम हो कि एक व्यक्ति की सुबह में ही मौत हो गयी थी.

मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस  

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब से हुई मौत पर बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. नोटिस बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजा गया है.

प्रधान शिक्षक परीक्षा स्थगित, बीपीएससी ने लिया फैसला

अभी अभी खत्म हुई आयोग की बैठक में बीपीएससी ने प्रधान शिक्षक परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. शाम तक इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा. परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा में बाद में की जायेगी.

पटना के अगमकुआं में युवक की हत्या

पटना सिटी. अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के समीप रेलवे लाइन के किनारे हत्या कर फेंके गये युवक का शव बरामद किया. मृतक की हत्या गोली मारकर की गयी है. मृतक की पहचान मेहंदीगंज थाना के कसबा कृष्णाबाद गांव निवासी शिव शंकर महतो के पुत्र 35 वर्षीय मुकेश उर्फ सनी के रूप में की. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक और गोली का एक खोखा बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है. मृतक के चेहरे पर गहरे चोट के भी निशान है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहरीली शराब से मौत का मामला

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से करीब 60 लोगों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस मामले की जांच स्वतंत्र एसआईटी यानि विशेष जांच दल से कराने की मांग की गयी.

नालंदा में बिजली विभाग के कर्मी घूस लेते गिरफ्तार

नालंदा में बिजली विभाग के जेई को निगरानी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा- जारी रहेगी शराबबंदी, नहीं मिलेगा मुआवजा

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा- राज्य में शराबबंदी जारी रहेगी. शराब पीकर मरने वालों को किसी भी हाल में मुआवजा नहीं मिलेगा.

बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा से किया वॉकऑउट, कर रहे सदन मार्च

बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा से वॉकऑउट कर दिया है. विधायन सदन में मार्च कर रहे हैं. हालांकि सदन के अंदर नीतीश कुमार संंबोधित कर रहे हैं.

बेगुसराय में शराब पीने के बाद एक की मौत, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बेगुसराय में भी शराब पीने के बाद एक की मौत का मामला सामने आया है. वहीं एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने पुष्टि की है कि मौत शराब पीने के बाद हुई है. वहीं, पुलिस ने मामले में कुछ कहने से मना कर दिया है.

सीवान में भी पांच लोगों की जहरीली शराब से संदिग्ध मौत

सीवान के भगवानपुर में चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. लोगों का कहना है कि उनकी मौत भी जहरीली शराब पीने से हुई है. एक शव का बिना पोस्टमार्टम कर दिया गया अंतिम संस्कार.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

बीजेपी के हंगामे के कारण बिहार विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू किया

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू किया. इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव छपरा का अपडेट बता रहे थे. मगर विपक्ष रिपोर्ट टेबल पीटकर विरोध कर रही थी.

हंगामे के कारण बिहार विधान परिषद की कार्रवाही 11.30 बजे तक स्थगित

हंगामे के कारण बिहार विधान परिषद की कार्रवाही सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

बिहार विधानसभा के मुख्य गेट पर बीजेपी का प्रदर्शन जारी

छपरा में जहरीली शराब से 55 लोगों की मौत को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. बीजेपी बिहार विधानसभा के गेट पर नीतीश कुमार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

बिहार विधानसभा के चौथे दिन भी बीजेपी के हंगामे की आशंका, विस पहुंचे नेता

बिहार विधानसभा के चौथे दिन भी बीजेपी के हंगामे की आशंका है. पक्ष और विपक्ष के नेता धीरे-धीरे सदन पहुंचना शुरू हो गए हैं.

छपरा में जहरीली शराब से अभी तक 53 लोगों की मौत, 126 लोग गिरफ्तार

छपरा में जहरीली शराब से अभी तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस के द्वारा जिले में 186 स्थानों पर छापेमारी की गयी है. मामले में अभी तक 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नीतीश कुमार एकबार फिर बिहार की करेंगे यात्रा, जनता से करेंगे मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार एकबार फिर से बिहार की यात्रा करेंगे. इस दौरान वो जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के बिहार यात्रा की तिथि का जल्द एलान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें