19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Bihar Board 10th (Matric) Result 2021 Live Updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 में 3 छात्रों ने संयुक्त रूप से किया टॉप, यहां जानिए रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी

BSEB Bihar Board 10th (Matric) Result 2021 Live Updates, check result online at biharboardonline.bihar.gov.in and biharboardonline.com : Bihar Board Matric Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि बीएसईबी (BSEB) आज दोपहर 3.30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Board 10th Results 2021 Date) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 की हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा,

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अगर टॉपर्स की बात करें तो इस साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्रों का बोलबाला रहा है. टॉप 10 की सूची में 13 छात्र इसी स्कूल के शामिल हैं. सिमुलतला की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी संयुक्त रूप से टॉपर हुई है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने पिछले कई सालों से इतने टॉपर दिये हैं, कि इसे बिहार की टॉपर फैक्ट्री कहा जाने लगा है.

BSEB Bihar Board Matric Result: मैट्रिक रिजल्ट 2021 के टॉपर्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा, जानिए इस स्कूल के बारे में, क्या है खास

बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास

Bihar Board Matric का रिजल्ट घोषित, 10वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर, प्रोफेशनल कोर्स हो सकते हैं बेहतर विकल्प

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर है जब वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल इस वर्ष 2021 में 05 अप्रैल को जारी किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2019 में समिति द्वारा परीक्षा का परीक्षाफल 06 अप्रैल को जारी किया गया था. समिति द्वारा विगत 09 वर्षों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के जारी परीक्षाफल की तिथि निम्नवत् है.

वर्ष परीक्षाफल की तिथि

  • 2013 05.06.2013

  • 2014 05.06.2014

  • 2015 20.06.2015

  • 2016 29.05.2016

  • 2017 22.06.2017

  • 2018 26.06.2018

  • 2019 06.04.2019

  • 2020 26.05.2020

  • 2021 05.04.2021

BSEB Bihar Board 10th matric Result 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, साढ़े तीन लाख से ज्यादा फेल, यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट एक नजर में

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17

जानिए बिहार बोर्ड टॉपर्स को

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, (रौल कोड- 22050, रौल नंबर 2100030) एवं शुभदर्शिनी (रौल कोड- 22050, रौल नंबर- 2100043) और बलदेव हाई स्कूल, दिनारा , रोहतास के संदीप कुमार (रौल कोड- 74082, रौल नंबर- 2101081) ने कुल 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Bihar Board Live: ये हैं इस बार के टॉपर

Bihar Board Live: रोहतास के संदीप और जमुई की पूजा बनी टॉपर. पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में हुई गिरावट.

Bihar Board Live: टॉपर्स में सिमुलतला स्कूल का दबदबा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पहली बार टॉप-10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं. पूजा, संदीप और शुभाषानी टॉप -10 में हैं. इस बार टॉपर्स में सिमुलतला स्कूल का दबदबा है. टॉप 10 में 13 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय (जमुई) के.

Bihar Board Live: पिछले साल से कम इस बार का मैट्रिक रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में 78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. पहली बार टॉप-10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं. पूजा, संदीप और शुभाषानी टॉप -10 में हैं.

Bihar Board Result Live: बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2021 की घोषणा तय कार्यक्रम के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा दोपहर 3.30 बजे की गयी. इस बार का रिजल्ट 78 फीसदी रहा है. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर या बिहार बोर्ड रिजल्ट पोर्टल, results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी 2021 की की गयी थी. कोरोना संकट में बेद कम समय रिजल्ट देकर बिहार बोर्ड ने इतिहास रचा है.

Bihar Board Live: पिछले साल से कम इस बार का मैट्रिक रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में 78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. जबकि गत वर्ष (2020) कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. आंकड़ों को देखें तो इस बार करीब डेढ़ फीसदी कम छात्र पास हुए हैं. इंटर परीक्षा में भी पिछले साल के मुकाबले इस बार कम छात्र पास हुए थे.

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी

इंतजार खत्म हुआ. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, कुल 78 फीसदी विद्यार्थी पास,

Matric Result LIVE: मैट्रिक रिजल्ट हो रहा जारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट शिक्षा विभाग में जारी हो रहा है. रिजल्ट का लिंक 3:22 में खुल जायेगा. लाइव के लिए बने रहे Prabhat khabar के साथ.

Matric Result LIVE: मैट्रिक रिजल्ट घोषणा को देखें लाइव

अब से थोड़ी ही देर बाद साढ़े तीन बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम जारी करेंगे. रिजल्ट को जारी करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम को लाइव वेबकास्ट के माध्यम से http://webcast.bihar.gov.in/userportal/#/home/main पर देखा जा सकता है.

Matric Result: बिहार बोर्ड का वेबसाइट हो सकता है डाउन

मैट्रिक का रिजल्ट बीएसईबी बिहार बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in और results.biharboardonline.com पर साढ़े तीन बजे जारी होगा. तब अत्यधिक लोड के कारण वेबसाइट डाउन हो सकती है. कारण यह है कि उस वक्त करीब साढ़े 16 लाख छात्र अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे. ज्यादा छात्रों के बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर आने के चलते वह क्रैश हो सकती है या फिर उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं. वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक के कारण वह स्लो भी हो सकता है. ऐ

Matric Result: मैट्रिक रिजल्ट के लिए तैयारियां शुरू

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने में सिर्फ डेढ़ घंटे बाकी रह गए हैं. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. नतीजे सामने आने के बाद रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा.

Matric Result: बिहार बोर्ड रिजल्ट ऐलान में इस बार ये बदलाव

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई थी. वहीं मैट्रिक रिजल्ट के ऐलान में बोर्ड ने बदलाव किया है. कोरोना संकट के कारण रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया है. शिक्षा मंत्री की घोषणा से संबंधित प्रेस रिलीज, फोटो/वीडियो एवं अन्य विवरण कार्यक्रम के बाद भेज दिए जाएंगे.

इन लिंक से देख सकेंगे रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online

biharboard.ac.in

onlinebseb.in

biharboardonline.com

ग्रेस मार्क्स से भी करेंगे पास

जो भी छात्र किसी भी विषय में एक या दो नंबर से फेल होंगे उन्हें ग्रेस मार्क्स से पास कराया जा सकता है.पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे, जिनमें 1,41,677 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया था.

कैसा रहेगा परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कैसा आयेगा, इसे लेकर स्टूडेंट काफी चिंतित दिखे. हालांकि 2017 से 2020 तक लगातार बोर्ड का पास फीसदी बढ़ता रहा है जिससे इस बार भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है.

2020 में 80.59 फीसदी छात्र हुए थे पास

वर्ष 2020 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट मई, 2020 को घोषित किया गया था जिसमें 80.59 फीसदी छात्र पास हुए थे.

करीब 17 लाख छात्रों काआयेगा परिणाम

बिहार बोर्ड (Bihar Board) के करीब 17 लाख (16.84 लाख) छात्रों को आज मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. बोर्ड परीक्षा में 837803 छात्राएं और 846663 छात्र शामिल हुए थे.

मैसेज से जानें अपना रिजल्ट

-सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करें

-यहां BSEBरोलनंबर टाइप करें. ध्यान रहे कि BSEB और रोलनंबर के बीच स्पेस ना रहे

-उदहारण के लिए <BSEB12345678> ऐसे रोल नंबर लिखें.

-अब इस मेसैज को 56263 पर भेज दें.

-मैसेज भेजते ही आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें