Breast Cancer: पटना में ब्रेस्ट कैंसर के जागरुकता के लिए पिंक रन आयोजित, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
Breast Cancer Awareness को लेकर पटना में पाटलिपुत्र के सन हॉस्पिटल के तत्वाधान में रविवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी से सुबह सात बजे ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए पिंक एक्टिविटीज का आयोजन किया गया. अक्टूबर में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत सन हॉस्पिटल के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Breast Cancer Awareness को लेकर पटना में पाटलिपुत्र के सन हॉस्पिटल के तत्वाधान में रविवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी से सुबह सात बजे ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए पिंक एक्टिविटीज का आयोजन किया गया. अक्टूबर में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत सन हॉस्पिटल के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सबसे पहले पिंक वॉक इसके बाद पिंक रन का आयोजन किया गया. पिंक रन हॉस्पिटल के परिसर से शुरू होकर साईं मंदिर होते हुए पाटलिपुत्र गोलंबर पर समाप्त हुआ.
‘लोक जागरुकता के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी’
पिंक वॉक में डीजी आलोक राज ने ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता लिखे पिंक कलर की बलून को उड़ाया. उन्होंने कहा कि समाज के लिए ऐसी जागरूकता कार्यक्रम की निरंतर आवश्यकता है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि ब्रेस्ट में कोई भी गांठ होने पर जो दर्द रहित हो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि दर्द नहीं होने पर लोग किसी भी लक्षण को नजरअंदाज कर देते हैं.
17 लाख महिलाएं हर साल होती हैं प्रभावित
डॉ राजेश ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करते हुए जब चिकित्सक के पास पहुंचते हैं, तब तक गांठ अधिकतर कैंसर के दूसरे या तीसरे स्टेज तक पहुंच चुका होता है. इसलिए समय-समय पर स्वयं परीक्षण करते रहे और किसी भी तरह के असामान्य लक्षण को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूमा गोस्वामी ने कहा कि स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसर में से एक है. साल भर में लगभग 17 लाख महिलाएं इससे प्रभावित होती हैं. परंतु प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर उचित उपचार से काफी हद तक इसे ठीक किया जा सकता है. कार्यक्रम में कार रैली का भी आयोजन किया गया. जागरुकता कार्यक्रम को डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ शेखर कुमार केसरी, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र शेट्टी आदि ने संबोधित किया.