सासाराम सिविल सर्जन कार्यालय का रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, पैथोलॉजी सेंटर के नाम पर ले रहा था दस हजार घूस

निगरानी की टीम ने मंगलवार को सासाराम में बड़ी कार्रवाई की है. सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को दस हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे निगरानी की टीम अपने साथ लेकर गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 7:29 PM

सासाराम. निगरानी की टीम ने मंगलवार को सासाराम में बड़ी कार्रवाई की है. सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को दस हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे निगरानी की टीम अपने साथ लेकर गयी है.

जानकारी के अनुसार पैथोलॉजी सेंटर खोलने के नाम पर सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क राज कृष्ण ने रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग को दी थी. मंगलवार को जब डालमिया नगर निवासी शाह आलम मुस्लिम खान पैसे लेकर पहुंचा, तभी निगरानी की टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को रंगेहाथ धर दबोचा.

घुस लेते राज कृष्ण को नगर थाना क्षेत्र के सिविल सर्जन कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना के लिए रवाना हो गयी है.

पीड़ित शाह आलम ने बताया कि उसने निगरानी से इस बात की शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क राज कृष्ण पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर 20 हज़ार रुपये की मांग कर रहा है.

उसकी शिकायत पर निगरानी ने जाल बिछाया और आज 10 हज़ार रुपये लेते सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान के पास से राजकृष्ण को धर दबोचा.

निगरानी की धावा दल के प्रभारी अरुण पासवान के नेतृत्व में डीएसपी जितेंद्र पांडेय और विमलेंदु कुमार गुलशन आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version