किशनगंज. बिहार में रिश्वतखोर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन हो रही निगरानी की कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोर में न डर दिखता है और न ही लज्जा. निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल किशनगंज के सहायक अभियंता सह प्रभारी कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को 1 लाख दस हजार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जिससे विभाग में हड़कंप मच गया.
दरअसल निगरानी विभाग टीम ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सह कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने विभाग के डाक बंगला स्थित एक कक्ष से 1.10 लाख रूपये घूस लेने के दौरान रंगेहाथ पकड़ लिया. रिश्वतखोर अभियंता ठेकदार से तीन रूपये की मांग की थी. लेकिन सौदा 1.10 लाख में तय हुआ. पूछाताछ के बाद निगरानी घूसखोर अभियंता केा गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी विभाग की टीम ने भवन निर्माण विभाग के डाक बंगाला के विभिन्न कमरों की तलाशी ली. जहां प्रभारी कार्यपालक अभियंता रह रहे थे.
निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खगड़ा मछुआरा निवासी नरेश कुमार दास के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि बिल निकासी के एवज में 20% कमिशन मांगा जा रहा है.जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान की गई.वही प्रभारी कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण भवन(डाक बंगाला) से रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.छापेमारी टीम में दस लोग शामिल थे. घूसखोर कार्यपालक अभियंता को निगरानी की टीम पटना ले जा रही है. निगरानी डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जाएगी.