22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, सहरसा में 15 हज़ार लेते राजस्व कर्मचारी रंगेहाथों गिरफ्तार

ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा से रिश्वत मांगने की शिकायत जैसे ही निगरानी ब्यूरो के पटना कार्यालय में पहुंची, टीम ने छापेमारी कर दी. निगरानी विभाग ने सहरसा में त्वरित छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी को रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

सहरसा. बिहार में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर निगरानी ब्यूरो अलर्ट मोड पर हैं. आये दिन निगरानी ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा की ओर से छापेमारी की जा रही है. रिश्वतखोर की गिरफ्तारी के बावजूद लोगों में रिश्वत लेने की लत खत्म नहीं हो रही है. ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा से रिश्वत मांगने की शिकायत जैसे ही निगरानी ब्यूरो के पटना कार्यालय में पहुंची, टीम ने छापेमारी कर दी. निगरानी विभाग ने सहरसा में त्वरित छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी को रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

दाखिल खारिज के एवज में मांग रहा था घूस 

घटना के संबंध में बताय जाता है कि सहरसा में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर राजस्व कर्मचारी संतोष झा को सिविल कोर्ट में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी जिले के कहरा अंचल में कार्यरत है. उसे जमीन के एक मामले के निष्पादन के लिए 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

निगरानी ब्यूरो में हुई थी शिकायत 

विजिलेंस विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि मोहम्मद ईसराफिल ने बीते 23 दिसंबर को निगरानी विभाग, पटना को यह सूचना दी थी कि उससे जमीन के एक मामले में रिश्वत मांगी जा रही है. परिवादी ने बताया गया था कि दाखिल खारिज के एवज में राजस्व कर्मचारी संतोष झा घूस की मांग कर रहे हैं. जिसका सत्यापन 27 दिसंबर को कराया गया. सत्यापन में यह बात सही पायी गयी. इसके बाद आज की गयी छापेमारी में 15 हजार के साथ राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें