11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया

निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. परिमार्जन के एवज में आरोपी राजस्व कर्मचारी एक महिला से रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा.

नालंदा. बिहार में रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन रिश्वत लेते लोग पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद न तो घूस लेनेवालों में डर है और न ही इनमें किसी प्रकार की लोक लज्जा ही देखने को मिलती है. ताजा मामला नालंदा का है. यहां निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. परिमार्जन के एवज में आरोपी राजस्व कर्मचारी एक महिला से रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा.

जांच में सही पाया गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरनौत प्रखंड कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात संतोष कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय अंबानगर के रहने वाले छोटे लाल की पत्नी शोभा कुमारी से जमीन का परिमार्जन करने के अवज में 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. आरोपी राजस्व कर्मचारी द्वारा बार बार दबाव बनाने से परेशान शोभा कुमारी ने इसकी शिकायत निगरानी से की थी. पीड़िता की शिकायत जांच में सही पाये जाने के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया.

पटना ले गयी टीम

मंगलवार की सुबह निगरानी की टीम नालंदा पहुंची और हरनौत ब्लॉक के पास स्थित गली में जब आरोप राजस्व कर्मचारी महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम पहुंच गई और आरोपी को रंगेहाथ धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. निगरानी की इस कार्रवाई के बाद ब्लॉक में तैनात अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें