Loading election data...

विवादित जमीन पर सड़क निर्माण रोकने गयी पुलिस बरसाया ईंट-पत्थर, एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के नंदपुर गांव में विवादित जमीन पर सड़क निर्माण कार्य रोकने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें एक दारोगा सहित दो पुलिस कर्मी घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:06 PM

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के नंदपुर गांव में विवादित जमीन पर सड़क निर्माण कार्य रोकने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें एक दारोगा सहित दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. चार-पांच ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं. वह छुपकर अपना इलाज करवा रहे हैं. घायल पुलिस कर्मियों में दारोगा सत्यव्रत रविदास व सिपाही फैयाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार दोपहर की है.बताया जाता है कि नंदपुर में शंभु साह की जमीन है. जमीन के बीचो-बीच ग्रामीण रास्ता निकाल रहे थे. इसको लेकर शंभु ने पहले ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है विवाद सुलझने तक अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों को जमीन पर जाने से रोक लगायी थी. इसके बावजूद कुछ लोग एकजुट होकर शनिवार को सड़क निर्माण के लिए जमीन पर ईंट-बालू गिरवा रहे थे. सूचना मिलने पर अंचल कर्मी लक्ष्मण कुमार व चौकीदारी को निर्माण कार्य रोकने के लिए भेजा गया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. उसके बाद केस के आइओ सुधीर तिवारी के साथ क्यूआरटी प्रभारी सत्यव्रत रविदास ने दलबल के साथ पहुंच कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा. इसपर ग्रामीण भड़क गये. पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने लगे. फिर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस पर हमले के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में नंदपुर के श्यामा तिवारी, गोपी तिवारी व मंटु तिवारी हैं. उन्होंने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version