बेलागंज (गया). नयी नवेली दुल्हन विवाह के आठवें दिन पति समेत घर के अन्य सदस्यों को बेहोश कर साढ़े चार लाख के गहने व 50 हजार नकद लेकर फरार हो गयी. घटना बेलागंज प्रखंड के चाकंद की है. ससुरालवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि दुल्हन की मां व पिता को बुला कर पूछताछ की गयी है.
चाकंद स्टेशन निवासी विजय प्रसाद ने बड़े बेटे उदय कुमार की शादी गया शहर के कटारी हिल मुहल्ले में नौ मई को की थी. इसके बाद वर और बहूदोनों चाकंद आ गये. 11 मई को चाकंद में बहुभोज हुआ. इसके बाद दुल्हन मायके चली गयी और फिर 15 मई को चाकंद ससुराल आ गयी. 16 मई की रात सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये.
मंगलवार की अहले सुबह घर में कुछ बर्तन गिरने की आवाज आयी, तो परिवार के एक सदस्य की नींद खुली, तो देखा कि घर का मुख्य व दुल्हन के कमरे का दरवाजा खुला था. जब उसके पति को जगाने की कोशिश की, तो अचेतावस्था में मिला. खोजबीन में नवविवाहित घर से गायब मिली. हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे अन्य परिजन भी अचेत अवस्था से मुक्त होने लगे तो पाया कि घर में से लगभग साढ़े चार लाख रुपये के आभूषण व 50 हजार नकद लेकर दुल्हन फरार हो गयी.
आरा (भोजपुर). मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनदुलारपुर गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्षफायरिंग में गोली लगने से एक किशोर समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉ अमन सिंह ने इलाज किया. घायलों में रतनदुलारपुर गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र विनेक यादव (14 वर्ष), राहुल यादव और कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सार सीवान गांव निवासी धर्मदेव यादव का पुत्र रविश यादव शामिल ह