बिहार: ‘सोने की चेन दो तभी मांग भरेंगे..’ फिर लालची दूल्हे को दुल्हन का एक फैसला पड़ गया काफी महंगा

बिहार के मोतिहारी में एक लोभी दूल्हे ने जयमाल के बाद सिंदूरदान के साथ दुल्हन की मांग भरने से इंकार कर दिया. लड़के ने सिंदूर देने के समय अपनी शर्त रख दी कि उसे सोने की चेन दी जाएगी तभी वो सिंदूर देगा. जिसके बाद लड़की ने ऐसा फैसला ले लिया कि दूल्हे को ही महंगा पड़ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 3:19 PM

बिहार में इन दिनों शादी के दौरान अजीब सब घटनाएं घट रही हैं. कई जगहों पर दुल्हन ने जयमाल स्टेज पर लड़के को देखने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया तो अब एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक लालची लड़के ने सोने की चेन की डिमांड कर दी और लड़की की मांग में सिंदूर भरने से इंकार कर दिया. विवाह की खुशियां अचानक उस वक्त फीकी पड़ गयी जब लड़के ने जयमाल के बाद सिंदूरदान के समय दहेज लोभी वाला रूप दिखा दिया.

दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने से इंकार कर दिया

मोतिहारी शहर के बेलवनवा मोहल्ले में शनिवार की रात दूल्हे ने मंडप में अचानक दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने से इंकार कर दिया. दहेज में उसे सोने की चेन नहीं मिली इसलिए उसने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हे के इस रवैये के बाद दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. इस बीच गुस्साए लड़की पक्ष वालों ने लड़का व उसके पिता, बहनोई तथा उसके भाई को बंधक बना लिया. उधर लड़की ने साफ कर दिया कि वो इस लालची लड़के के साथ अपना जीवन नहीं बर्बाद करेगी. बात आगे बढ़ी और इसपर पंचायत बैठाया गया ताकि हर चीज का फैसला हो सके.

Also Read: मुंगेर में बारात आने से पहले ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन को मारी गोली, प्रेमी पुलिस जवान ने किया हमला
पंचायत में हुआ फैसला, लौटाना पड़ा पूरा दहेज व खर्च

मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में पंचायत बैठी. उसके बाद सभी बाराती को मुक्त किया गया. पंचायत में यह तय हुआ कि ये शादी अब नहीं होगी. वहीं लड़के वालों को दहेज में दी गयी राशि व बारात के स्वागत में खर्च लगभग पांच लाख नकदी वापस करना पड़ा. जिसके बाद सभी को मुक्त किया गया. जानकारी के अनुसार बेलवनवा मोहल्ला निवासी श्याम महतो की पुत्री कोमल कुमारी की शादी मुफस्सिल थाना के पटखौलिया गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र रोहित कुमार के साथ तय हुई थी.

बिना शादी के लड़के को बारात संग लौटना पड़ा

शनिवार रात बारात दरवाजे पर लगी. बारातियों का स्वागत किया गया और जयमाल भी हुआ. शादी की रस्म शुरू हुई.जब सिंदूरदान का वक्त आया तो चेन की मांग को लेकर लड़के ने दुल्हन की मांग भरने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़का समेत उसके पिता व भाई किशन कुमार व जीजा दीपक कुमार को बंधक बना लिया. यह सूचना जब लड़के के गांव में पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों ने मिलकर पंचायत की. पांच लाख नकदी वापस करने के बाद सबों को मुक्त किया गया. इसके बाद बिना शादी बरात बैरंग लौट गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version