Loading election data...

सिंदूरदान के पहले दुल्हन ने शादी से किया इंकार, ग्रामीणों ने बरातियों को बनाया बंधक, बैरंग लौटा दूल्हा

Bihar Marriage News; दुल्हन का कहना है कि दूल्हे की बोलचाल पर मुझे पहले से ही शक था.वो अपने भाई से ही पूछकर हर सवाल का जवाब दे रहा था. मैंने इन्हीं कारणों से शादी करने से इंकार कर दिया. इस दौरान बारात करीब पांच घंटे तक बंधक बनी रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 1:03 AM

खगड़िया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहीमपुर दक्षिणी पंचायत स्थित सोनवर्षा गांव की रहने वाली एक लड़की ने सिंदूरदान से पहले ही शादी करने से इंकार कर दिया. यह घटना बुधवार की है. दूल्हा पर मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का आरोप लगाते हुए दुल्हन शादी का मंडप छोड़ कर चली गयी. इसके बाद दूल्हा समेत बरातियों को बंधक बना लिया गया. मारपीट की गयी. लड़की वालों ने बरातियों को करीब पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. पुलिस के पहुंचने पर बराती समेत दूल्हा को मुक्त कराया गया. जिसके बाद दूल्हा बिना शादी के घर लौटना पड़ा.

दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत से दुल्हन ने लिया फैसला

खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहीमपुर पंचायत के सोनवर्षा गांव के वार्ड 15 गांव निवासी नंदकिशोर झा की पुत्री छोटी कुमारी की शादी भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौहद्दी गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी गोपाल झा के पुत्र हितेश कुमार से तय हुई थी. बुधवार की देर रात बरात पहुंची. जयमाला के दौरान दूल्हे की हरकत देकर दुल्हन को शंका हुई. दुल्हन ने बताया कि दूल्हा अपने भाई से पूछ पूछकर सब काम कर रहा था. देखने व बोलने में मंदबुद्धि की तरह लगा.

दुल्हन छोटी कुमारी का आरोप है कि जैसे ही शादी से पहले जयमाला के लिए स्टेज पर दूल्हा हीतेश आया उसके वह हकला कर बोलने लगा.उसी समय मुझे लगा कि मेरी शादी झूठ बोलकर कराई जा रही है.फिर वो मंडप में कुछ भी करता तो अपने भाई से पूछसमझ में आ गया कि मेरा होने वाला पति मंदबुद्धि है जिसके बाद सिंदूरदान के समय मैंने शादी करने से इंकार कर दिया.ता था.इससे मुझे लड़की के शादी से इंकार करने के बाद गांववाले आक्रोशित हो गए और सभी बाराती को बंधक बना लिया. मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना दी गई. काफी देर के बाद दूल्हा समेत सभी बाराती को बस से बैरंग बिना शादी के वापस किया गया.

Next Article

Exit mobile version