15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जिस घर से उठनी थी डोली, वहां से उठी अर्थी, घर में आग लगने से शादी के दो दिन पहले दुल्हन सहित दो की मौत

सारण के एक गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब मटकोर के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव होने से आग लग गई और इस आग में नौ महिलाएं एवं बच्चियां जख्मी हो गयी. जिसमें से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिन लोगों की मौत हुई उसमें दुल्हन भी शामिल थी.

सारण जिले में मंगलवार की दोपहर बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसा गांव में कथा मटकोर के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव से हुई अगलगी की घटना में नौ महिलाएं एवं बच्चियां जख्मी हो गयी थी. जिसमें से इलाज के दौरान एक महिला एवं एक युवती की मौत हो गयी. जबकि दो महिलाओं की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों में पैरु महतो की 21 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी जिसकी एक जून को शादी होने वाली थी, वह भी शामिल है. जबकि बगल के ही जगदीश ठाकुर की पत्नी 55 वर्षीय मंजू देवी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस हृदय विदारक घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस घर में बारात की तैयारी चल रही थी. वहां क्षणभर में मातम पसर गया है.

पदाधिकारियों ने पहुंच लिया स्थिति का जायजा

बुधवार को बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सीआई एवं अन्य संबंधित कर्मियों की टीम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त किये. बीडीओ ठाकुर एवं सीओ स्वामीनाथ राम ने संयुक्त रूप से बताया कि तत्काल पीड़ित परिवार को अग्नि सहाय योजना के तहत 11 हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मुहैया करायी गयी है. वही आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना एवं आपदा सहायता राशि के तहत मिलने वाली लाभ भी उपलब्ध करायी जायेगी.

जिस घर से उठनी थी डोली,उस घर से उठी अर्थी

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चर्चा होती रही कि जिस घर से डोली उठनी थी. उसी घर से अब अर्थी उठानी पड़ रही है. जिसको देख आस-पड़ोस के लोगों की आंखे नम हो गयी. पिता ने बड़े अरमानों से एक-एक पैसे जोड़कर पुत्री की शादी का अरमान संजोए थे. मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था. घटना में घर में रखे सारे समान जलकर स्वाहा हो चुका है. अगल-बगल के लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. जैसे-तैसे लोगों के सहयोग से पुत्री की शादी की तैयारी में लगे थे. इस बीच हुई घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

Also Read: पटना में गर्मी का असर: 24 घंटे के अंदर डायरिया के नौ मरीज भर्ती, 42 डिग्री के पास पहुंचा तापमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें