19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा: तीन महीने पहले प्रेम विवाह कर बनी थी दुल्हन, दहेज़ की भूख ने ले ली जान, जानिए पूरा मामला

मधेपुरा के शंकरपुर में अंतरजातीय प्रेम विवाह तीन महीने भी नहीं चल पाया और विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मोजहा टोला निवासी राजेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार का सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बेचन मंडल की 17 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के साथ जनवरी 2023 में प्रेम विवाह हुआ था.

मधेपुरा: शंकरपुर में अंतरजातीय प्रेम विवाह तीन महीने भी नहीं चल पाया और विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मालूम हो कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा कबियाही वार्ड नंबर तीन मोजहा टोला निवासी राजेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार का सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बेचन मंडल की 17 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के साथ जनवरी 2023 में प्रेम विवाह हुआ था. शादी के समय से ही मृतका अपने ससुराल मोजहा टोला में रह रही थी. शादी के कुछ दिन तक रिश्ता ठीक-ठाक रहा. इसके बाद लड़की अंतरजातीय रहने के कारण लड़की को लगातार पांच लाख रुपये व गाड़ी की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा लड़की पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

रुपया और गाड़ी नहीं देने पर किया जा रहा था प्रताड़ित 

इसकी जानकारी मृतका ने मायके वालों को दी. लेकिन मायके वालों के तत्काल इतना ज्यादा रुपया व गाड़ी देने से इनकार कर देने पर सास-ससुर व पति द्वारा लगातार मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था. जिससे तंग आकर महिला ने शनिवार को जहर खा लिया. महिला की स्थिति बिगड़ने पर ससुराल वालों ने गंभीर स्थिति में महिला को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल मधेपुरा ले गये जहां पर इलाज के दौरान शनिवार की देर रात्रि महिला की मौत हो गयी. मौत होने पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सिंहेश्वर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर लाश को सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: बिहार: अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री सूर्य महायज्ञ का शुभारंभ, शोभायात्रा में हेलीकॉप्टर से बरसे फूल
जनवरी 2023 में हुई थी शादी

थाना में दिये आवेदन में मृतक के पिता कमरगामा निवासी बेचन मंडल ने कहा है कि मेरी पुत्री सोनी कुमारी का प्रेम विवाह शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा कबियाही पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र विवेक कुमार के साथ जनवरी 2023 में हुई थी. शादी के बाद से लड़की-लड़का के घर पर ही रह रही थे, लेकिन अचानक उनके पिता ने मुझसे पांच लाख रुपये व एक गाड़ी की मांग की. मैंने अभी तत्काल पैसा नहीं होने की बात कही थी. रविवार को अचानक मुझे 11:00 बजे पता चला कि लड़की की हत्या कर दी गयी. मैं लड़के वाले के घर पर गया तो पता चला कि लड़की को ससुर राजेंद्र यादव, सास मंजू देवी पति विवेक यादव अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है.थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने कहा कि मामले को लेकर लड़की पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें