दुल्हन की धमाकेदार एंट्री : बुलेट पर सवार होकर जयमाला स्टेज तक पहुंची दुल्हन

आश्चर्यचकित हुए बराती-सराती समेत सभी लोग, Everyone including Barati-Sarati were surprised

By Kaushal Kishor | March 6, 2020 1:43 PM

गया : विवाह के मौके पर दुल्हन के दरवाजे पर दूल्हे की इंट्री को लेकर काफी उत्साह होता है. कोई पालकी में आता है, तो कोई कार में. कोई दूल्हा रथ पर सवार होकर आता है, तो कोई घोड़ी पर सवार होकर. दुल्हन के घर दूल्हे का आगमन जमीन से लेकर आसमान तक हो चुका है. कई दूल्हे अपनी दुल्हन के घर चार्टर्ड प्लेन से आ चुके हैं. लेकिन, अब दुल्हन भी जयमाल स्टेज पर धमाकेदार इंट्री करने लगी हैं. मामला गया जिले के रामपुर के चिरैयाटांड़ की है. यहां दुल्हन की धमाकेदार इंट्री को देख कर दूल्हा पक्ष समेत सभी बराती और स्थानीय लोग हैरान रह गये. दुल्हन बुलेट पर सवार होकर दूल्हे के पास जयमाला स्टेज तक पहुंची और दूल्हे को वरमाला पहनाया.

दुल्हन की धमाकेदार एंट्री : बुलेट पर सवार होकर जयमाला स्टेज तक पहुंची दुल्हन 3

जानकारी के मुताबिक, गया जिले के बोधगया के टेकुना फार्म से गया के रामपुर थाने के चिरैयाटांड़ बरात तीन मार्च को आयी थी. रथ पर सवार होकर दूल्हा अपनी दुल्हन के घर पहुंचा. दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचने के साथ बरातियों के स्वागत शुरू हो गया. साथ ही जयमाला की तैयारी होने लगी. दूल्हे को जयमाला स्टेज तक ले जाया गया. इसके बाद सभी बराती और सराती पक्ष समेत आसपास के लोग दुल्हन के आने का इंतजार करने लगे.

दुल्हन की धमाकेदार एंट्री : बुलेट पर सवार होकर जयमाला स्टेज तक पहुंची दुल्हन 4

थोड़ी देर के बाद बरातियों और सरातियों के बीच खलबली-सी मच गयी. सोने के जेवरों से लदी मैरून रंग की लहंगा-चोली पहने आंखों पर चश्मा लगाये दुल्हन बुलेट पर सवार होकर जयमाला स्टेज तक पहुंची. दुल्हन की इस धमाकेदार इंट्री से बराती और सराती सभी आश्चर्यचकित हो गये. जयमाला स्टेज तक दुल्हन के पहुंचने पर शेरवानी पहने दूल्हे ने आगे बढ़ कर दुल्हन का स्वागत करते हुए हाथ थामा और स्टेज पर ले आये. इसके बाद जयमाला की रस्म अदायगी हुई. बताया जाता है कि रामपुर के चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की राज की शादी बोधगया थाना क्षेत्र के टेकुना फार्म निवासी सुदर्शन कुमार के इकलौते बेटे नीतीश कुमार के साथ शादी तीन मार्च को तय थी. 27 फरवरी को तिलक समारोह हुआ था.

Next Article

Exit mobile version