Bihar: मोतिहारी में अवैध बालू लेकर जा रहे ओवरलोड ट्रक से टूटा पुल, लटक गया ट्रक का एक हिस्सा, लोग परेशान

मोतिहारी में बालू लदे एक ट्रक के गुजरने के दौरान पुल धंस गया. ट्रक का एक हिस्सा वहीं पर लटक गया. पुल टूटने से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन बाधित है. वहीं खनन बंद रहने के बाद भी बालू लादकर ले जा रहे ट्रक पर विवाद छिड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 11:59 AM

Bihar News: मोतिहारी में करीब 50 साल पुरान एक पुल उस वक्त भरभराकर टूट गया जब एक बालू लदा ट्रक पुल पर से पार कर रहा था. पुल बालु लदे ट्रक का वजन नहीं सहन कर सका और टूट गया. वहीं ट्रक भी टूटे हुए पुल पर ही लटक गया. ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. पुल टूटने से कई गांवों का आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है.

दर्जनों गांवों का संपर्क भंग

बेला- रघुनाथपुर नहर संपर्क मार्ग पर चैनपुर गांव के समीप बना पुल शुक्रवार को ट्रक गुजरने के दौरान अचानक टूट गया. इससे ट्रक का पिछला हिस्सा पुल के नीचे गड्ढे में लटक गया. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. पुल टूटने के कारण दोनों तरफ से आवागमन ठप हो गया. वहीं करमवा रघुनाथपुर, पंजिअरवा, उत्तरी मनसिंघा पंचायत सहित बंजरिया के कई गांवों का आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है. ज्ञात हो कि इस मार्ग से प्रतिदिन 25 हजार लोग आते-जाते हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया.

ट्रक गुजरी तो धंसा पुल

जानकारी के अनुसार बालू लादकर एक ट्रक डोहरीगंज से बंजरिया के जटवा जा रहा था. इसी दौरान बेला नहर पर चैनपुर गांव के पास पुल पर से एक ट्रक गुजर रहा था. ट्रक का अगला हिस्सा पार हो चुका था. इसी दौरान अचानक पुल धंस गया. पुल धंसने के बाद ट्रक का पिछला हिस्सा लटक गया. जिसके बाद किसी तरह ट्रक में सवार लोग बाहर निकले और अपनी जान बचाई. ट्रक को निकालने के लिए शाम तक इंतजार ही करना पड़ा.

Also Read: Bihar: मधेपुरा में पत्नी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा आया हैवान पति, बेटी का भी सिर धड़ से किया अलग, फरार
बालू का अवैध खनन जारी

इधर पुल धंसने की घटना के बीच एक और विवाद छिड़ गया है. बालू खनन बंद होने के बाद भी ट्रक में बालू लादकर ले जाना अब नया विवाद पैदा कर गया है. अवैध बालू खनन और ढुलाई सरेआम की जा रही. इस ट्रक में लदे बालू से अब ये बात खुलकर सामने आ गयी है. वहीं इस मामले में डीटीओ अरूण कुमार ने जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि जब बालू खनन बंद है तो ये बालू लोड करके ले जाना जांच का विषय है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version