20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरहोतिया-जगदीशपुर मार्ग पर बना पुलिया हवा में, आधे हिस्से में पिलर टूटा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

गोराडीह-जगदीशपुर को जोड़ने वाली गरहोतिया-जगदीशपुर रोड पर आवागमन कभी भी बंद हो सकता है. इस मार्ग पर भयगांव के नजदीक पुलिया का आधा हिस्सा हवा में है. इसके नीचे का पिलर टूट गया है.

भागलपुर: दो प्रखंड गोराडीह-जगदीशपुर को जोड़ने वाली गरहोतिया-जगदीशपुर रोड पर आवागमन कभी भी बंद हो सकता है. इस मार्ग पर भयगांव के नजदीक पुलिया का आधा हिस्सा हवा में है. इसके नीचे का पिलर टूट गया है. यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. यह मार्ग बंद हुआ तो किसानों की मुश्किलें बढ़ जायेगी.

कृषि कार्य प्रभावित हो जायेगा. कृषि संबंधित सामान को लाने-ले जाने में परेशानी होगी. छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए स्कूल जाने में भी परेशानी होगी. इलाके के अधिकांश छात्र-छात्राएं इस सड़क से होकर विद्यालय जाते हैं. मार्ग के बंद होने से 10 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित होगी. वहीं गोराडीह-जगदीशपुर के बीच की दूरी होगुनी हो जायेगी. अतिरिक्त 12-15 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा. इस मार्ग पर रहनेवाले लोगों के लिए दोनों प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में ज्यादा वक्त लगेगा. उन्हें दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा.

हाल पुल का

पुलिया का उत्तरी भाग हवा में है. यहां खतरा को लेकर सूचना संबंधित बोर्ड भी नही लगा है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना की आशंका है. इस पथ पर ऑटो, स्कूल वाहन, ट्रैक्टर समेत निजी वाहन में मोटरसाइकिल व कार चलते हैं.

जानकारी रहते नहीं दिया जा रहा ध्यान

यह रोड ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कहलगांव के अधीन है. स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारी को पुलिया क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गयी है. मगर उनकी ओर से ध्यान नहीं दिया गया है.

गरहोतिया टू जगदीशपुर रोड

  • सड़क की लंबाई : 12 किमी

  • चौड़ाई : 05 मीटर

  • मार्ग पर अवस्थित गांव

  • भयगांव, लकड़ा, वादे डहरपुर, डहरपुर, डंडा बाजार, कोला नारायणपुर, जगदीशपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें