Loading election data...

दनियावां में कठौतिया नदी की तेज धारा में बहा पुल, एनएच-30ए पर लगायी बैरिकेडिंग

दनियावां प्रखंड के ब्रह्म स्थान के समीप से दनाडा-निमी व थेगुआ होते हुए चौड़ा-खुसरूपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर वर्षों पूर्व बना पुल मंगलवार को कठौतिया नदी के तेज धारा से टूट कर धंस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2021 10:56 AM

दनियावां/खुसरूपुर. दनियावां प्रखंड के ब्रह्म स्थान के समीप से दनाडा-निमी व थेगुआ होते हुए चौड़ा-खुसरूपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर वर्षों पूर्व बना पुल मंगलवार को कठौतिया नदी के तेज धारा से टूट कर धंस गया. सड़क में बड़ा दरार व हॉल बन गया. जिससे दर्जनों गांव के आने जाने के मार्ग अवरुद्ध हो गया.

इस पुल के टूटने से थेगुआ गांव का संपर्क फतुहा बाजार, खुसरूपुर बाजार और फरीदपुर बाजार और नागरनौसा बाजार से टूट गया. सूचना मिलते ही खुसरूपुर वीडियो और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर अति शीघ्र पुल को मरम्मत करने की अपील की.

दनियावां-बिहारशरीफ एनएच30 ए पर लगायी बैरिकेडिंग

दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर दूसरे दिन मंगलवार को पत्थर लगा कर छोटी-बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगा दी. मंगलवार को भी फल्गु नदी के जल स्तर में कोई कमी नहीं आने के कारण इस क्षेत्र में बहने वाली लोकायन, महातमाइन वह भुतही और कठोतिया नदी के जल स्तर में वृद्धि देखी गयी.

शाहजहांपुर के नबी चंदा में अलंग कट जाने से सैकड़ों बीघे में लगी धान की फसल डूब गयी . शिवचक के पास बांध टूट जाने से सैकड़ों बीघे में लगी धान की फसल डूब गयी. इस प्रकार प्रखंड की खरभैया पंचायत कुछ इलाके शाहजहांपुर पंचायत के कुछ क्षेत्र बांकीपुर मच्छरीयामा के भी कुछ क्षेत्र बाढ़ के चपेट में आ गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version