Loading election data...

आप मेडल जीतकर लाइये, देंगे ग्रेड वन ऑफिसर की नौकरी, खिलाड़ियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को लेकर गुरुवार को एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधे ग्रेड वन ऑफिसर बनेंगे. सीएम नीतीश ने बताया कि अभी तक ग्रेड 3 में नौकरी दी जा रही थी, लेकिन अब बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में ग्रेड वन ऑफिसर बनाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 8:13 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को लेकर गुरुवार को एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधे ग्रेड वन ऑफिसर बनेंगे. सीएम नीतीश ने बताया कि अभी तक ग्रेड 3 में नौकरी दी जा रही थी, लेकिन अब बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में ग्रेड वन ऑफिसर बनाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन के स्तर पर नौकरी देंगे. जब इस तरह से काम होगा तभी खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करेंगे.

अब तक 235 खिलाड़ियों को बिहार सरकार ने नौकरी दी

पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलिटिक्स मीट के उदघाटन के अवसर पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जब वे 2002 में रेल मंत्रालय देख रहे थे, तभी उसी वक्त उन्होंने खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का निर्णय लिया था. अटलजी के नेतृत्व में यह काम किया गया. अटलजी के टाइम में सबसे पहले खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम किया गया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में जब काम करने का उन्हें मौका मिला तब 2012 में भी खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार में नौकरी दी गयी. अब तक 235 खिलाड़ियों को बिहार सरकार ने नौकरी दी है. आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरियां दी जाएगी.

बिहार का नाम रोशन हो यही सरकार चाहती है

इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भी खिलाड़ी रह चुके हैं. सभी खिलाड़ी एक ही थाली में खाते है क्या अमीर क्या गरीब ना धर्म का बंधन होता है ना जाति का दीवार होता है. सब चीजों को भुलाकर खिलाड़ी खेलते हैं और राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं. उन्होंने पटना आए नई पीढ़ी के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी महागठबंधन की सरकार है. खिलाड़ियों के लिए सीएम नीतीश गंभीर हैं. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर बिहार का नाम रोशन हो यही सरकार चाहती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज के दौर में बच्चे मोबाइल और गैजेट में लगे रहते हैं खेलकूद में उनका रुझान खत्म होता जा रहा है. जिसके कारण बच्चों का शारीरिक विकास ठीक से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बच्चों से खेलकूद पर भी ध्यान देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version