निवेशकों को आकर्षित करने को सरकार ला रही आइटी और टूरिज्म पॉलिसी, बोले तेजस्वी यादव- ग्लोबल समिट रही एतिहासिक
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि ग्लोबल समिट एतिहासिक रही. अच्छा निवेश आया. इसमें सभी का साझा प्रयास रहा. उन्होंने बताया कि बिहार में अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हम आईटी और टूरिज्म पॉलिसी लेकर आ रहे हैं.
पटना. राजधानी पटना में बिहार स्टार्टअप नीति के तहत नई स्टार्टअप इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए दूसरे बी हब का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने वहां के कुछ स्टार्टअप यूनिट संचालकों से बातचीत भी की. उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. बी-हब के उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि ग्लोबल समिट एतिहासिक रही. अच्छा निवेश आया. इसमें सभी का साझा प्रयास रहा. उन्होंने बताया कि बिहार में अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हम आईटी और टूरिज्म पॉलिसी लेकर आ रहे हैं.
बिहार भारत में प्रथम स्थान पर
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निवेश का माहौल बनाया गया है. विदेशों में उद्यम लगाने वाले बिहार के लोग बिहार आ रहे हैं. अच्छी बात है. वे यहां काम करना चाहते हैं. हमें निवेश के माहौल को बनाये रखने की जरूरत है. जब बिहार के लोग बिहार में निवेश करेंगे तो यहां रेवेन्यू भी जर्नेट होगा. वह यहीं रहेगा. इससे यहां की अर्थव्यस्था को मजबूती मिलेगी. इस दौरान उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में बिहार भारत में प्रथम स्थान पर है. स्टार्टअप नीति के तहत बिहार की युवाओं को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है. पटना के उद्योग भवन में जीरो लैव इनक्यूबेशन सेंटर खोला है. इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर खोला गया है. उद्योग विभाग हर तरफ से मदद करने के लिए तैयार है.
Also Read: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: रूसी पहनेंगे बिहार का बना जूता, हाजीपुर की कंपनी से हुआ करार
दूसरे बी हब में 186 स्टार्ट अप के लिए को वर्किंग स्पेस
दूसरे बी-हब का निर्माण पटना के फ़्रेज़र रोड में किया गया गया है. यहां 186 स्टार्टअप्स के लिए को वर्किंग स्पेस उपलब्ध है. कुछ स्टार्टअप ने आज यहां औपचारिक तौर पर उपस्थिति भी दर्ज करायी है. दूसरे बी हब के उद्धाटन समारोह में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ,उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित,उद्योग विभाग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ जोसेफ पॉल, आईआईटी इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज डॉ सुधीर कुमार मौजूद रहे.इससे पहले पिछले साल प्रदेश के पहले मौर्या लोक में बी हब का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
यूएस बेस्ड कंपनी टाइगर एनालिटिक के पटना कार्यालय का उद्घाटन
पहली यूएस बेस्ड आइटी कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने पटना में अपना कार्यालय शुक्रवार को खोल दिया है. इस एआई (आर्टिफिशियल इंटेजलीजेंस) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को किया है. कार्यालय में शुरुआती दौर में 100 सीटे हैं. उम्मीद है कि यह अपनी मौजूदा क्षमता से कई गुना ज्यादा हो जायेगी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक और उनके सहयोगियों से चर्चा भी की. टाइगर एनालिटिक ने हाल ही बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में हिस्सेदारी की है. टाइगर एनालिटिक का एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) डेटा और एआई समाधान विकसित करेगा. इसे इस दिशा में अहम केंद्र माना जा रहा है.
हम बिहार के काफी लोगों को रोजगार देने में समर्थ
उद्घाटन के दौरान उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, एसीएस संदीप पौंड्रिक , उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित एवं एएमडी के सीआइओ हंसमुख रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान टाइगर एनालिटिक्स के संस्थापक और सीईओ महेश कुमार ने कहा कि हम बिहार सरकार के साथ इस रणनीतिक सहयोग को लेकर उत्साहित हैं. एआई और एनालिटिक्स में अपनी विशेषज्ञता का लाभ बिहार को देंगे. हमें भरोसा है कि बिहार सरकार के साथ यह साझेदारी पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम देगी. हम बिहार के काफी लोगों को रोजगार देने में समर्थ होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.