9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के धनरूआ में कई जगहों पर टूटा तटबंध, अधिकतर गांवों से संपर्क भंग

धनरूआ प्रखंड की अधिकतर आबादी बीते चार दिनों से दरधा समेत कररूआ व महतमाइन नदी के बढ़े जल स्तर व नदियों के टूटे तटबंध से परेशान है. धनरूआ प्रखंड के अधिकतर गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है.

मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड की अधिकतर आबादी बीते चार दिनों से दरधा समेत कररूआ व महतमाइन नदी के बढ़े जल स्तर व नदियों के टूटे तटबंध से परेशान है. धनरूआ प्रखंड के अधिकतर गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है.

एक दर्जन ऐसे गांव भी हैं जिसका अन्य जगहों से संपर्क भंग हो गया है. इन गांवों में सतपरसा, भखरी, सिराधीपर, कोल्हाचक मुशहरी, मतवामठ, चनाकी मुशहरी, चकरमल, बहरामपुर, सेवधा, सोनमई आदि गांव शामिल है. इधर दरधा नदी का जल स्तर स्थिर रहने से मंगलवार को गांव में फैला पानी कम नहीं हुआ. मंगलवार सुबह चनाकी, अलीपुर व भखरी में दरधा नदी में नये जगहों पर तटबंध टूट गये जिससे वहां पानी का तेज बहाव शुरू हो गया.

जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को धनरूआ में कुछ नये जगहों पर नदी का पानी तटबंध को ओवरटाॅप करने की सूचना मिली है, जहां बालू से भरी बोरियां भेज उसे मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है. धनरूआ के अधिकतर हिस्सों में पानी फैल जाने व दरधा में तटबंध टूटने से के बाद जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी मंगलवार को धनरूआ पहुंचे.

धनरूआ में बाढ़ के पानी से 24 से अधिक घर गिरे

मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड में बाढ़ से कुशवन, दौलता, सेवधा, चकरमल, कोल्हाचक मुशहरी, चनाकी मुशहरी, बहरामपुर आदि गांवों में 24 से अधिक लोगों के मिट्टी के घर गिर गये. प्रशासन के द्वारा उन्हें फिलहाल प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया. सीओ ने बताया इनके अलावा प्रखंड के तीन सौ लोगों को अभी तक प्लास्टिक उपलब्ध कराया जा चुका है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें