गया. मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी से शनिवार की देर रात एक मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जानेे की बात सामने आयी है. हालांकि, अस्पताल कर्मचारी बचाव के लिए कह रहे हैं कि मरीज खुद अपनी मर्जी से दूसरी जगह इलाज कराने चला गया है. शेखवारा पंचायत की मुखिया रूबी देवी के प्रतिनिधि रंजीत यादव ने बताया कि शनिवार को करीब नौ बजे शेखवारा पथलगढ़ा मोड़ पर एक गाड़ी की चपेट में आने से पथलगढ़ा के परमेश्वर मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. 10 बजे के करीब वे खुद व एमयू थानाध्यक्ष घायल मरीज को लेकर मगध मेडिकल पहुंचे.
इलाज शुरू हाने के बाद साढ़े 11 बजे कुछ पैसा देकर थानाध्यक्ष के साथ गांव चले आये. सुबह में मरीज की जानकारी लेने पर बताया गया कि मगध मेडिकल से मरीज कहीं चला गया है. जबकि, मरीज की ऐसी हालत थी कि वह खुद कहीं नहीं जा सकता था. बाद में मरीज के परिजन ने फोन पर बताया कि अस्पताल में ही मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि खटकाचक के एक अस्पताल में उसका इलाज अच्छा हो जायेगा. यहां पर बचना संभव नहीं है. उस व्यक्ति ने ही उसे खटकाचक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले आया. इस पर उन्होंने फिर से मगध मेडिकल जाकर प्राइवेट अस्पताल के दलाल द्वारा मरीज ले जाने पर विरोध जताया. अधीक्षक से बात करने पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
इधर, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि रात में इस तरह का खेल हर दिन होता है. यहां से हर दिन मरीज प्राइवेट अस्पताल जाते हैं और उनके बीएचटी ( बेड हेड टिकट ) पर लामा ( लीव एगेंस्ट मेडिकल एडवाइस) लिख दिया जाता है. अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की तैयारी की गयी. हर बार प्राइवेट एंबुलेंस पर कार्रवाई कर मामले को शांत कर दिया जाता है. सूत्रों की मानें, तो मेडिकल से प्राइवेट अस्पताल में मरीज ले जाने के लिए लग्जरी कार भेजा जाता है. इतना ही नहीं अस्पताल के आस-पास 30 से अधिक प्राइवेट अस्पताल चलाये जा रहे हैं.
Also Read: बिहार के 20 जिलों में 24 घंटे के लिए बढ़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोक, पांच नये जिला आज किये गये शामिल
शेखवारा मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि मगध मेडिकल से मरीज ले जाने के बाद खटकाचक के प्राइवेट अस्पताल में अनाप-शनाप जांच कर पैसा मांगा जा रहा था. थोड़ा हो-हल्ला के बाद प्राइवेट अस्पताल में बिना पैसा लिए ही मरीज को छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम मरीज को दोबारा मगध मेडिकल में भर्ती करा दिया गया है. इसकी सूचना अधीक्षक को दे दी गयी है. मरीज का इलाज दोबारा मगध मेडिकल में शुरू कर दिया गया है.
मुखिया प्रतिनिधि की ओर से उनको फोन कर इस बात की सूचना दी गयी है. हेल्थ मैनेजर को शनिवार की रात मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भेजने के मामले में पता लगाने को कहा गया है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. लोगों को खुद भी इस मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए. अस्पताल का कोई कर्मचारी उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भेजने की बात कही जाती है. तो वहां मौजूद अस्पताल प्रबंधक को इसकी सूचना दें. ताकि, प्राइवेट अस्पताल के एजेंट को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके. -डॉ गोपाल कृष्ण, अधीक्षक, मगध मेडिकल अस्पताल
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE