मुजफ्फरपुर में भाई ने रची घिनौनी साजिश, सगी बहन को बनाया लूट का शिकार

मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मानपुर बोखरा चौक के पास महिला शांति देवी से हुई दो लाख 25 हजार रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. महिला के सगे भाई रंजीत सहनी ने शातिर अपराधी गगन मंडल के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 12:38 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मानपुर बोखरा चौक के पास महिला शांति देवी से हुई दो लाख 25 हजार रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. महिला के सगे भाई बोचहां के कर्णपुर दक्षिणी रंजीत सहनी ने शातिर अपराधी गगन मंडल के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस लूटकांड में शामिल महिला के आरोपित भाई समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी हथौड़ी थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित एक ईंट-भट्ठा के पास से की गयी है. चारों शातिर यहां एकत्रित होकर लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे.

गिरोह का सरगना है फरार 

गिरफ्तार अपराधियों में पीड़ित महिला के भाई के अलावा तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के फोनेरी निवासी हेमंत कुमार रघ्घू जो वर्तमान में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ में किराये के मकान में रहता है, सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोरलहिया निवासी लक्ष्मी मंडल सिकंदरपुर में कृष्णा सिनेमा के पास किराये के मकान में रहता है और अहियापुर के पटियासा के दशरथ कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, इस गिरोह का सरगना गगन मंडल फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 51 हजार रुपये नकद, चोरी की दो बाइक, एक लैपटॉप, चार मोबाइल, पांच हार्ड डिस्क और चार कारतूस बरामद किये गये हैं. चारों शातिरों का आपराधिक रिकार्ड निकाला किया जा रहा है.

Also Read: बिहार के बेतिया में रॉड से पीटकर पूर्व उपमुखिया की हत्या, चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
सर्विलांस टीम की जांच में खुला राज 

डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि गत 11 अप्रैल को शांति देवी यूको बैंक से दो लाख 25 हजार रुपये निकाल कर बोचहां के कर्णपुर दक्षिणी गांव स्थित मायके से होकर अपने भाई के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी. रास्ते में मानपुर बोखरा चौक के पास एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला की बाइक को ओवरटेक कर मारपीट कर हथियार के बल पर दो लाख 25 हजार नकद लूट लिये थे. इस कांड के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. सर्विलांस टीम ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि पीड़िता के सगे भाई रंजीत सहनी ने ही शातिर अपराधी गगन मंडल के साथ मिलकर आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवाया है. पुलिस ने हथौड़ी के एक ईंट-भट्ठा में छापेमारी कर रंजीत सहनी समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version