Loading election data...

आरा में बहन की शादी से पहले भाई की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पांच घंटे तक सड़क जाम

मृतक युवक अपनी बहन की शादी धूमधाम से करने के लिए चार दिन पहले लुना मोटरसाइकिल ली थी. इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों सड़क जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 7:47 PM

आरा. बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर हाता के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों सड़क जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी दयाशंकर झा एवं पंचायत के मुखिया समरेश सिंह की पहल पर लगभग पांच घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार लोदीपुर हाता निवासी संजय चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार सोमवार की देर रात खैरा से लूना मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने जख्मी हो गया. जख्मी युवक की मौत आज इलाज के दौरान अरवल में हो गयी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

युवक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गयी. इसको लेकर आक्रोशित परिजनों ने भाकपा माले नेता सह पूर्व प्रमुख मदन सिंह के नेतृत्व में शव के साथ लोदीपुर के समीप सड़क जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने कहा कि प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण वाहनों के परिचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा, जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन गरीब परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. इस दौरान मुखिया समरेश सिंह के द्वारा पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार की सहायता राशि दी गई. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया.

Also Read: बेगूसराय: भोज में दही नहीं देने को लेकर हुआ विवाद, चावल का खौलता पानी फेंकने से चार लोग झुलसे
शादी के पहले ही भाई की अर्थी उठने से मचा कोहराम

बता दें कि साहेब कुमार अपनी बहन की शादी धूमधाम से करने के लिए चार दिन पहले लुना मोटरसाइकिल ली थी, ताकि इससे बालू ढोकर अच्छी आमदनी कर सकें. इसके लिए दो दिन पहले पंचायत के मुखिया समरेश सिंह से मिला था, लेकिन बहन की डोली उठने के पहले भाई की अर्थी उठ गयी. उसकी बहन की शादी फरवरी माह में होनेवाली थी, जिसको लेकर घर में सारी तैयारी शुरू कर दी गयी थी, लेकिन दुर्घटना होने से परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version