हरनाटांड़/पिपरासी. नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड के पनियहवा रेल पुल पर साली के साथ सेल्फी ले रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार यूपी के कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना के हिरनही निवासी तस्लीम अली का पुत्र यूसुफ अली (35) बाइक से अपनी साली रामकोला थाना के निहाल छपरा निवासी सबीना (17) के साथ बिहार में किसी रिश्तेदार के यहां आ रहा था. इसी दौरान पनियहवा पुल पर पहुंचते ही जीजा-साली सेल्फी लेने लगे. इस दौरान डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन पुल पर पहुंच गयी.
ट्रेन को देख सेल्फी ले रहे युवक ने साली को धक्का दे कर बचा लिया, लेकिन खुद ट्रेन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सबीना पुल का पाया पकड़ झूल गयी, इससे उसकी जान बच गयी. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया. मृतक का भाई अबरार आलम ने बताया कि घर से गुरुवार की सुबह 10 बजे निकले थे और करीब डेढ़ बजे दुर्घटना की सूचना मिली है.
रेलवे ट्रैक के किनारे भैंस चरा रहे सालिकपुर के लोगों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न बजा रहा था. युवक सेल्फी लेने के चक्कर में नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत गयी. सालिकपुर चौकी के प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि यूसुफ अपनी साली के साथ घूमने आया था. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.