26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की, भतीजे को किया घायल

Bhagalpur crime news: भागलपुर के मड़वा गांव में बांस काटने को लेकर उपजे विवाद के बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भागलपुर (बिहपुर): मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड छह मड़वा गांव के राय टोला में जमीन विवाद में छोटे भाई राजू राय ने बड़े भाई अनिल राय (54 ) की गोली मार कर हत्या कर दी. रविवार की दोपहर अनिल का पुत्र दीपक राय, दयाशंकर और मोहित बांस बिट्टी से बांस काट रहे थे. राजू राय बांस काटने से मना करने पहुंचा. भतीजा दीपक से उसकी झड़प हो गयी. राजू राय ने बांस काटने वाले हंसुआ से भतीजा दीपक के कंधे पर प्रहार कर घायल कर दिया. थोड़ी दूर खेत में एक मचान पर लेटे बड़े भाई अनिल को पेट में गोली मार दी.

अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

गोली लगने के बाद अनिल मचान से नीचे गिर गये. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई राजू राय भाग गया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और घायल अनिल व दीपक को बिहपुर सीएचसी भेजा. अनिल की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. मायागंज जाने के दौरान रास्ते में अनिल की मौत हो गयी. घायल दीपक का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

बिहपुर अस्पताल में घायल दीपक ने बताया चाचा राजू राय ने हमको हंसुआ से व पिता अनिल राय को गोली मारी है. बांस काटने को लेकर विवाद हुआ था. जानकारी के अनुसार बड़ा भाई अनिल जमीन का बंटवारा कर राजू को नहीं दे रहा था. कई बार पंचायत हुई, लेकिन बात नही बनी.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

गोलीकांड की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार व दारोगा पवन सिंह मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली की गोली मार राजू गंगा दियारा की ओर भागा है. पुलिस दियारे में छापेमारी कर रही है. हत्या की खबर सुनकर अनिल राय की पत्नी फुलो देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जमीन विवाद में सहोदर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोलीमार हत्या कर दी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें