19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: हाजीपुर में अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने बहन की पीट- पीट कर की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला…

Hajipur news पुलिस ने कहा कि परिजनों के द्वारा बताया गया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने बहन की हत्या की है. आरोपी भाई फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार के हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर उफरौल गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने अपनी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बहन की हत्या करने के बाद भाई घर से फरार हो गया है. नाबालिग बहन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी मिलते ही देसरी थाने की पुलिस ने मृतका के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.मृतका देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर उफरौल गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी बताई गई है. वह बीए पार्ट वन की छात्रा थी.

घटना के संबंध में मृतका की भाभी राधा कुमारी ने बताया कि उसका पति गुड्डू सिंह तिरुपुर में किसी कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था. राधा भी वहीं पर दूसरी कंपनी में काम करती थी. राधा के अनुसार गुड्डू के साथ उसी कंपनी में काम करने वाली भगवानपुर थाना के रहसा गांव की बेबी देवी से उसका अवैध संबंध हो गया था. राधा इसका विरोध करती थी. इसके बाद गुड्डू राधा को तिरुपुर में ही छोड़कर बेबी को लेकर घर आ गया था. घर आते ही इसकी जानकारी गुड्डू की बहन ने अपनी भाभी को दे दी. ज़ब राधा यहां पहुंची तो गुड्डू उसे घर में नहीं आने दे रहा था. इसी बात का विरोध करने पर गुड्डू सिंह ने अपनी बहन खुशबू कुमारी की पीट पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गुड्डू बेबी देवी को लेकर फरार हो गया.

अवैध संबंध का विरोध करने पर मार डाला

घटना के संबंध में मृतका की भाभी राधा कुमारी ने बताया कि उसका पति गुड्डू सिंह तिरुपुर में किसी कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था. राधा भी वहीं पर दूसरी कंपनी में काम करती थी. राधा के अनुसार गुड्डू के साथ उसी कंपनी में काम करने वाली भगवानपुर थाना के रहसा गांव की बेबी देवी से उसका अवैध संबंध हो गया था. राधा इसका विरोध करती थी. इसके बाद गुड्डू राधा को तिरुपुर में ही छोड़कर बेबी को लेकर घर आ गया था. घर आते ही इसकी जानकारी गुड्डू की बहन ने अपनी भाभी को दे दी थी. ज़ब राधा यहां पहुंची तो गुड्डू उसे घर में नहीं आने दे रहा था. इसी बात का विरोध करने पर गुड्डू सिंह ने अपनी बहन खुशबू कुमारी की पीट पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गुड्डू ,बेबी देवी को लेकर फरार हो गया.

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर पहुंची पुलिस ने युवती की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों के द्वारा बताया गया है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने बहन की हत्या की है. आरोपी भाई फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एडीजी ट्रैफिक के बॉडीगार्ड को लगा एक हजार का जुर्माना

एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार के बॉडीगार्ड कार में बिना सीट बेल्ट लगाये ही बैठे थे. उनकी यह एक तस्वीर वायरल हो गयी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जाता है कि एडीजी ट्रैफिक गांधी मैदान पुलिस लाइन स्थित आई ट्रिपल सी में 18 जुलाई को एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान उनके बॉडीगार्ड ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी. इसी दौरान किसी ने उनका फाेटाे खींच लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वायरल फोटो ट्रैफिक पुलिस के पास भी पहुंची और गुरुवार को उन्हें एक हजार रुपये का चालान काट कर भेज दिया गया. बताया जाता है कि बॉडीगार्ड ने चालान की राशि जमा कर दी है.

शादी करने के बाद नहीं रखने के आरोप में पति गिरफ्तार

राजधानी पटना के कंकड़बाग के कैलाशपुरी हनुमान नगर निवासी गुड़िया कुमारी से शादी करने के बाद भी नहीं रखने के कारण पति सन्नी कुमार को महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुड़िया ने उसके खिलाफ एक जुलाई को महिला थाने में केस दर्ज कराया था. उसने अपनी लिखित शिकायत में यह जानकारी दी थी कि सन्नी से उससे अगमकुआं मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की लेकिन वह उसे अपने साथ नहीं रख रहा है. उसका भाई, पिता व अन्य परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी व दो लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही है. साथ ही गुड़िया ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला थाने की पुलिस ने सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें