शेखपुरा में संपत्ति विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने की बड़े भाई की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर
शहर के दाल कुंआ खांड मोहल्ले में तीन सहोदर भाइयों के बीच संपत्ति बटवारा को लेकर मंगलवार को हिंसक झड़प हो गया. भाइयों के बीच हिस्सा को लेकर हुए इस हिंसक झड़प में दो छोटे भाइयों ने 50 साल के बड़े भाई उमेश प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी.
शेखपुरा. शहर के दाल कुंआ खांड मोहल्ले में तीन सहोदर भाइयों के बीच संपत्ति बटवारा को लेकर मंगलवार को हिंसक झड़प हो गया. भाइयों के बीच हिस्सा को लेकर हुए इस हिंसक झड़प में दो छोटे भाइयों ने 50 साल के बड़े भाई उमेश प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. घायल उमेश प्रसाद को पड़ोसियों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.
पटना रेफर कर दिया गया
घायल उमेश प्रसाद खांड मोहल्ला निवासी स्व गौरी शंकर प्रसाद के पुत्र बताये गये है. उमेश प्रसाद की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है.
बटवारे से संतोष नहीं
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि घायल उमेश प्रसाद के दो छोटे भाई शेखपुरा से बाहर रहते हैं. तीनों भाईयो के बीच संपत्ति का बंटवारा किया गया था, लेकिन दोनों छोटे भाइयों को बटवारे से संतोष नहीं हुआ. उनका दावा था कि संपति बटवारे में सब को हिस्सा बराबर-बराबर नहीं मिला है. इस कारण दोनों छोटे भाइयों में असंतोष उत्पन्न हो गया था.
हुआ करती थी नोकझोंक
इसी को लेकर पहले भाइयों के बीच नोकझोक हुआ करती थी. मंगलवार को इसको लेकर भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ. ये विवाद इतना भयावह हो गया कि दोनों भाइयों ने बड़े भाई पर लाठी डंडा बरसाना शुरू कर दिया. इस घटना के बीच उनकी हालत गंभीर हो गयी.
दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घायल युवक ने दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के संबंध में घायल उमेश प्रसाद ने पुलिस से अपने सहोदर दो भाई के विरुद्ध शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.