11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: घर में बजनी थी शहनाई लेकिन पसरा मौत का सन्नाटा, सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

दोनों बाइक पर सवार होकर शेखोपुरसराय बाजार की तरफ जा रहें थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से गिट्टी लदा ओवरलोडेड ट्रैक्टर आ रहा था. इसी क्रम में शेखोपुरसराय थाना के मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, इससे बाइक चालक अर्जुन का सिर बुरी तरह से कुचला गया.

बिहार: शेखपुरा के शेखोपुरसराय में सड़क पर ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुए हुए भिडंत में बाइक सवार दो सहोदर भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के उगमा गांव निवासी अनिल महतों के पुत्र के रूप में हुई. मृतक का नाम अर्जुन कुमार 18 बर्ष और दिलखुश कुमार 13 बर्ष है. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दोनों लोग बाइक पर सवार होकर शेखोपुरसराय बाजार की तरफ जा रहें थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से गिट्टी लदा ओवरलोडेड ट्रैक्टर आ रहा था. इसी क्रम में शेखोपुरसराय थाना के मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, इससे बाइक चालक अर्जुन का सिर बुरी तरह से कुचला गया. जबकि, इसके भाई को भी गंभीर चोंटें आई. दोनों को स्थानीय लोगों के प्रयास से एम्बुलेंस बुलाकर आनन –फानन में दोनों शेखोपुरसराय पीएचसी लाया गया. जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक है फरार 

वहीं इस घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है, हालांकि इस हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर से फरार हो गया. अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. जबकि, ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. घटना के बाद से ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Also Read: बिहार: पैसे कमाने सऊदी अरब गया था सीवान का युवक, 30 वें दिन ही हो गई मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
28 मई को होनी थी बहन की शादी

पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में परिवार के लोगों ने बताया की मृतक दो भाई और एक बहन है. बहन बड़ी थी और उसकी शादी 28 मई को तय थी. 24 मई को तिलक जाना था. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. बहन की शादी में बहनोई को तिलक में देने के लिये 15 दिन पहले पल्सर बाइक लिया गया था. इसी बाइक पर दोनों सवार होकर निकले थे और दुर्घटना के शिकार हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें