बिहार में कबाड़ी व्यवसायी की निर्मम हत्या, पेपर मिल के पीछे गेहूं की खेत में मिला शव, दोस्तों पर मर्डर का आरोप
बिहार के भोजपुर में एक कबाड़ी व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को गेहूं की खेत में फेंककर फरार हो गये. मृतक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
आरा. बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने एक कबाड़ी व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को पेपर मिल के पीछे गेहूं की खेत में फेंक कर फरार हो गए. मृतक कारोबारी की पहचान गिद्दा ओपी क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय जयप्रकाश साव के रुप में हुई है. यह घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. रविवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो गेहूं के खेत में शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात कारोबारी जयप्रकाश साव को उसके दोस्तों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था. मृतक जयप्रकाश अपने परिजनों से थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकल गया था. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. रातभर खोजबीन करने के बाद उसका कही पता नहीं चला. रविवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो जयप्रकाश के शव गेंहू के खेत में पड़ा हुआ था.
Also Read: भागलपुर में आभूषणों की 30 प्रतिशत घटी बिक्री, केंद्री बजट में सोना पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के बाद आयी उछाल
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जयप्रकाश की पहले जमकर पिटाई की है. उसके बाद उसकी हत्या की गयी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जयप्रकाश के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को गेंहू के खेत में फेंक दिया है. घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.